scriptकोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही हैरान करने वाली है स्वास्थ विभाग की ये लापरवाही, देखें वीडियो | Swasthya vibhag laparwahi in coronavirus lockdown | Patrika News

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही हैरान करने वाली है स्वास्थ विभाग की ये लापरवाही, देखें वीडियो

locationअम्बेडकर नगरPublished: May 27, 2020 12:42:58 pm

गांव में आये मजदूरों को एक एम्बुलेंस में भूसे की तरह भरकर स्वास्थ कर्मी उन्हें जिला अस्पताल भेज दिए…

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही हैरान करने वाली है स्वास्थ विभाग की ये लापरवाही, देखें वीडियो

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही हैरान करने वाली है स्वास्थ विभाग की ये लापरवाही, देखें वीडियो

अम्बेडकर नगर. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तमाम एहतियात के साथ सरकार ने लॉक डाउन में ढील दी दी है, जिससे अब लोगों की जरूरत के सभी दुकान खोलने के साथ ही आवागमन की भी सुविधा उपलब्ध हैं। दूसरे प्रदेशों से भी प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है और उन्हें गांव में पहुंचने से पहले ही कोरोना वायरस के जांच की प्रक्रिया व कोरेण्टाइन होने के बाद ही घर परिवार में जाने की इजाजत है। इस प्रक्रिया में जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और जिले में अबतक कुल 46 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें दो का इलाज होने और पुनः जांच में निगेटिव रिपोर्ट भी आई है और एक मरीज की मृत्यु भी हुई है।

 

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

इन सबके बीच स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है। जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र मे दर्जनों प्रवासी मजदूर एक गांव में आये थे, जिनकी जांच जिला अस्पताल में कराने के बाद क्वेरेंटाइन होना था, लेकिन स्वास्थ विभाग ने इन मजदूरों के साथ जैसा भद्दा मजाक किया है वह न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को मुंह चिढ़ा रहा है, बल्कि प्रधानमंत्री के संकल्प और लोगों से की गई अपील की भी धज्जियां उड़ा रहा है। गांव में आये मजदूरों को एक एम्बुलेंस में भूसे की तरह भरकर स्वास्थ कर्मी उन्हें जिला अस्पताल भेज दिए, जिसकी वीडियो किसी मजदूर ने बनाकर वायरल कर दिया है, जिसके वायरल होते ही स्वास्थ महकमे में हड़कंप मच गया है और अब इस मामले में स्वास्थ विभाग कुछ भी बोलने को तैयार नही है।

 

 

https://youtu.be/sC309sujyy8

ट्रेंडिंग वीडियो