scriptUP Weather Ambedkar Nagar Lightning fell from the sky causing havoc 13 | UP Weather : कहर बनकर गिरी आसमान से बिजली, 13 झुलसे | Patrika News

UP Weather : कहर बनकर गिरी आसमान से बिजली, 13 झुलसे

locationअम्बेडकर नगरPublished: Sep 18, 2023 09:38:26 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

UP Weather : मानसून के कई सिस्टम एक्टिव होने के बाद से कहीं भारी बारिश और वज्रपात हो रहा है तो कहीं सूखा पड़ा हुआ है। इसी क्रम में आकाशीय बिजली का कहर जारी है। अंबेडकरनगर जिले में गिरी आकाशीय बिजली से एक साथ 13 लोग झुलस गए, जिनका उपचार चल रहा है।

UP Weather Ambedkar Nagar Lightning fell from the sky causing havoc 13 burnt
UP Weather
UP Weather : अंबेडकरनगर के बसखारी इलाके में तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने अपना कहर ढाया है। यहां गिरी बिजली ने एक साथ 13 लोगों को अपनी जद में ले लिया जिससे सभी झुलस गए। सभी का सीएचसी बसखारी में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि किसी के देहांत के बाद परिजन शुद्धि कार्यक्रम में के लिए इकट्ठा हुए थे जब यह हादसा हुआ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.