UP Weather : कहर बनकर गिरी आसमान से बिजली, 13 झुलसे
अम्बेडकर नगरPublished: Sep 18, 2023 09:38:26 am
UP Weather : मानसून के कई सिस्टम एक्टिव होने के बाद से कहीं भारी बारिश और वज्रपात हो रहा है तो कहीं सूखा पड़ा हुआ है। इसी क्रम में आकाशीय बिजली का कहर जारी है। अंबेडकरनगर जिले में गिरी आकाशीय बिजली से एक साथ 13 लोग झुलस गए, जिनका उपचार चल रहा है।


UP Weather
UP Weather : अंबेडकरनगर के बसखारी इलाके में तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने अपना कहर ढाया है। यहां गिरी बिजली ने एक साथ 13 लोगों को अपनी जद में ले लिया जिससे सभी झुलस गए। सभी का सीएचसी बसखारी में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि किसी के देहांत के बाद परिजन शुद्धि कार्यक्रम में के लिए इकट्ठा हुए थे जब यह हादसा हुआ।