UP Weather: अगले 3 घंटे में इन 24 जिलों में तेज गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना, IMD का Yellow Alert
अम्बेडकर नगरPublished: Aug 07, 2023 07:27:41 am
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अभी-अभी 24 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इसमें तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।


UP Weather Update
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अभी-अभी 24 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इसमें तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए गए ताजा अलर्ट में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटे में यूपी के विभिन्न जिलों में कहीं अच्छी तो कहीं मध्यम बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अगले 24 घंटे तक विभिन्न जिलों में कहीं झमाझम तो कहीं मूसलाधार बारिश की संभावना है। इससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगले 3 घंटों में यूपी के 24 जिलों में तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। लोगों से अनुरोध है कि इस दरम्यान कहीं सुरक्षित जगह आश्रय लें। कच्ची दीवार या दूधिए पेड़ के नीचे न खड़े हों।