शहर के गद्दीपारा निवासी 23 वर्षीय आसिफ अंसारी पिता ऐनुल आबेदिन अंसारी, जरहागढ़ निवासी 23 वर्षीय आकिब अंसारी पिता असलम अंसारी, अपने मित्र अभिषेक यादव व दो अन्य के साथ मंगलवार की दोपहर नैनो कार से विश्रामपुर की ओर जा रहे थे।

आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर से कार को टकराते देख तत्काल मौके पर पहुंच युवकों को उठाने का प्रयास किया। तब तक आसिफ व आकिब की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना जयनगर थाने को दी गई। सूचना पर तत्काल जयनगर के एसआई विनीत पाण्डेय दल-बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने पहले सभी युवकों को अंबिकापुर स्थित मिशन अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने आसिफ व आकिब को जांच पश्चात मृत घोषित कर दिया।
बिलख उठे परिजन, 2 की स्थिति गंभीर
हादसे की जानकारी पुलिस ने युवकों के परिजन को भी दी। अस्पताल में मृतक युवकों के परिजन के पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। गंभीर रूप से घायल युवक अभिषेक यादव को आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जबकि एक युवक को जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे मृतक
आसिफ अंसारी व आकिब अंसारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे। आसिफ अंसारी इसी वर्ष इंजीनियरिंग का कोर्स पूर्ण कर घर लौटा था जबकि आकिब इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष का छात्र था। इसके साथ अन्य जो दुर्घटना में घायल हैं, वे मृतकों के दोस्त थे।