script28 खूबसूरत युवतियों-महिलाओं ने जब रैम्प पर बिखेरा जलवा तो…, राधा बनीं मिस तो रेणु मिसेज अंबिकापुर | 28 beautiful women in ramp, Radha became Miss and Renu Mrs Ambikapur | Patrika News

28 खूबसूरत युवतियों-महिलाओं ने जब रैम्प पर बिखेरा जलवा तो…, राधा बनीं मिस तो रेणु मिसेज अंबिकापुर

locationअंबिकापुरPublished: Oct 07, 2018 08:41:31 pm

मॉडल गेस्ट एवं एक्ट्रेस प्रिया घोष तथा शैलेंद्र प्रताप ने सभी को रैंप पर झूमने को किया विवश, मेयर थे मुख्य अतिथि

Beauty contest

Miss and Mrs Ambikapur

अंबिकापुर. ‘मिस एवं मिसेज अंबिकापुर 2018’ का आयोजन राजमोहिनी भवन में दियाज आर्ट इवेंट द्वारा महापौर डॉ. अजय तिर्की के आतिथ्य में किया गया। प्रतियोगिता में शामिल 28 युवतियों एवं महिलाओं ने रैम्प पर जब जलवा बिखेरा तो हॉल में उपस्थित लोग मत्रमुग्ध हो गए। मिस अंबिकापुर 2018 का खिताब राधा तायल को दिया गया, जबकि मिसेज अंबिकापुर का खिताब रेणु सोनी ने जीता।

मिस एवं मिसेज अंबिकापुर 2018 की शुरूआत मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय तिर्की द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की युवतियों एवं महिलाओं के लिए भविष्य में कुछ कर गुजरने का रास्ता इन आयोजनों से मिलेगा। उन्होंने कार्यक्रम की डायरेक्टर अधिवक्ता दिप्ती त्यागी को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
Women in ramp
सभी प्रतिभागियों को उनकी योग्यता एवं गुणों के आधार पर प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए। स्पेशल मॉडल गेस्ट एवं एक्ट्रेस मिस प्रिया घोष एवं युवा शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने रैम्प पर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया।
प्रतिभागियों को जांचने के लिए रश्मि स्वर्णकार, सरला सिंह, उषा सेनपुरिया, डॉ. प्रथा अग्रवाल, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, एके राय एवं डॉ. गौरव सिंह थे। कार्यक्रम के अंत में दिप्ती त्यागी ने आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
Young girl and Women in ramp
दूसरे स्थान पर ममता व तीसरे पर रहीं प्रिया
मिस अंबिकापुर 2018की उपविजेता ममता अग्रवाल, अग्रवाल व तीसरे स्थान पर प्रिया गुप्ता रहीं। जबकि मिसेज 2018 की उपविजेता डॉ. अंकिता गोयल व तृतीय स्थान पर रुखसाना फिरदौसी व प्रीति सिंह को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो