scriptछत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर 4 राज्यों की पुलिस ने बनाईं ये योजना, 10 प्वाइंट में जानें लिए गए निर्णय | 4 states Police made this scheme for CG-MP elections, know in 10 point | Patrika News

छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर 4 राज्यों की पुलिस ने बनाईं ये योजना, 10 प्वाइंट में जानें लिए गए निर्णय

locationअंबिकापुरPublished: Sep 08, 2018 08:33:13 pm

छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने सरहदी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने बलरामपुर में हुई अंतरराज्यीय समन्वय बैठक

Chhattisgarh news

Police interstate meeting

अंबिकापुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरहदी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने बलरामपुर में शनिवार को अंतरराज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड व उत्तरप्रदेश के पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

अंतरर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन शनिवार को बलरामपुर में किया गया। इस बैठक में सरगुजा आईजी हिमांशु गुप्ता, कमिश्रर टीएस सोनवानी के साथ कलक्टर बलरामपुर, कलक्टर सिंगरौली, एसपी सिंगरौली, एसपी लातेहार, एसपी गढ़वा, एसपी बलरामपुर, एसपी सरगुजा, एसपी सूरजपुर, एसपी जशपुर सहित सोनभद्र के उप पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
बैठक में छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरहदी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने कई निर्णय लिए गए।

Read Also: इस दिग्गज भाजपा नेता ने राहुल के कैलाश-मानसरोवर यात्रा पर कह दी ये बड़ी बात, कहा – अब कांग्रेस की दुर्गति तय

ये लिए गए निर्णय
1. बैठक में माओवादी विरोधी अभियान का रोड मैप तैयार किया गया।
2. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरगुजा सहित अन्य क्षेत्रों में माओवादी कहीं भी प्रभावित नहीं कर सके, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
3. एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों की नियमित बैठकों हेतु समय-सीमा का निर्धारण किया गया।
4. ऐसे फरार अपराधियों एवं वारंटियों की सूची का आदान-प्रदान किया गया जो अपराध को अंजाम देने के बाद दूसरे जगहों पर चले गए हैं।
Read Also: बेटे के कमरे में रख आई थी CM की मोबाइल, धमाके की आवाज सुन दौड़कर पहुंची तो फटी रह गई आंखें


5. फरार वारंटियों की धरपकड़ में आपसी तालमेल स्थापित करने पर विस्तार से चर्चा हुई।
6. अवैध शराब, मादक पदार्थ इत्यादि की तस्करी रोकने के लिए संयुक्त मेकेनिज़्म स्थापित किया गया।
7. सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु व्यवस्था स्थापित की गई।
8. फिक्स्ड पिकेट एवं मोबाइल चेकिंग के संबंध में जानकारियां साझा की गई।

9. अंतरराज्जीय समन्वय बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया।
10. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु उत्कृष्ट अंतर-राज्यीय समन्वय के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो