40 दिन के मासूम हिमांशु का अब हैदराबाद में होगा नि:शुल्क इलाज, स्वास्थ्य मंत्री टीएस ने की पहल
अंबिकापुरPublished: Mar 16, 2023 09:23:10 pm
Heart disease: जन्म से ही हृदय रोग से पीडि़त है मासूम, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में कराया गया था भर्ती, रायपुर एम्स के डॉक्टरों ने 20 दिन के भीतर हायर सेंटर ले जाकर ऑपरेशन कराने की दी सलाह, फिर माता-पिता ने स्वास्थ्य मंत्री से की थी मुलाकात


Innocent Himanshu
अंबिकापुर. Heart disease: ह्दय रोग से पीडि़त 40 दिन के बच्चे का इलाज अब हैदराबाद स्थित केयर अस्पताल में नि:शुल्क होगा। बच्चा जन्म से ही ह्दय रोग से पीडि़त है। इसका इलाज छत्तीसगढ़ में संभव नहीं था। परिजन इसका इलाज कराने में असमर्थ थे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर अब मासूम का इलाज हैदराबाद में होगा।