कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकनाखुर्द निवासी प्रकाश पैकरा पिता करमू पैंकरा बीए का छात्र है। 6 सितंबर 2021 को इसके घर में गांव का ही सुमित पैकरा पहुंचा और कहा कि बिजली विभाग में लाइनमैन के लिए भर्ती निकली है, मैंने फार्म भर दिया है तुम भी भर दो, नौकरी लग जागी।
दूसरे युवक ने किया फोन
कुछ दिन बाद अंबिकापुर केदारपुर निवासी मृगांक सिन्हा ने प्रकाश के मोबाइल पर फोन कर बताया कि वह बिजली विभाग में पदस्थ है, उसकी नौकरी वह लगवा देगा। उसने कहा कि वह अपने ही गांव के अमित गुप्ता के संपर्क में रहे।
चयन सूची में नाम नहीं आने पर दर्ज कराई रिपोर्ट
जब विद्युत विभाग की ओर से चयन सूची जारी हुई और उसमें प्रकाश का नाम नहीं आया तो उसने तीनों से रुपए मांगना शुरू किया। इस पर तीनों ने रुपए देने से मना कर दिया। इससे परेशान प्रकाश ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर सुमित पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है। अमित व मृगांक अभी भी फरार हैं।