यदि आप भी अपने आधार कार्ड को गलत हाथों में जाने नहीं देना चाहते हैं तो इसे लॉक कर लें। आधार कार्ड और बायोमेट्रिक लॉक करने से आपका आधार कार्ड सुरक्षित रहेगा और उसे कोई डाउनलोड नहीं कर पाएगा। हम आपको आधार कार्ड को लॉक करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं जो कि काफी सरल है।
इस प्रक्रिया को करें फॉलो-
1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से MAadhaar App डाउनलोड करें। फिर इसे ओपन कर इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें तथा 4 अंकों का पिन सेट करें। इस पिन नंबर (Pin Number) को आपको हमेशा याद रखना है।
1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से MAadhaar App डाउनलोड करें। फिर इसे ओपन कर इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें तथा 4 अंकों का पिन सेट करें। इस पिन नंबर (Pin Number) को आपको हमेशा याद रखना है।
2. पिन नंबर सेट करते ही आपके स्क्रीन पर MAadhaar लिखा आएगा, इसके नीचे ही 12 नंबर का आधार नंबर डालें। आधार नंबर फिल करते ही आपका डिजिटल आधार नंबर सामने आ जाएगा। आपके स्क्रीन के बॉटम में माई MAadhaar लिखा दिखाई देखा। इसपर क्लिक करेंगे तो पिन डालने का ऑप्शन खुलेगा। पिन नंबर डालते ही दूसरी स्क्रीन खुल जाएगी।
यह भी पढ़ें
आधार कार्ड में हुई इस गलती से लग सकती है लाखों की चपत, जल्द कर लें ये काम 3. आधार और बायोमेट्रिक लॉक करने से पहले आपको Virtual ID बनाना होगा। वर्चुअल आईडी आपको 5 ऑप्शन में से तीसरे नंबर पर दिखेगा। यहां मोबाइल नंबर डालते ही आपके मैसेज इनबॉक्स में ओटीपी आएगा और वर्चुअल आईडी क्रियेट हो जाएगा। इस आईडी को कहीं लिख लें या याद कर लें।
यह भी पढ़ें
शरीर में ये लक्षण दिखाई दें तो खुद को मोबाइल से कर लें दूर, अन्यथा बढ़ जाएगी परेशानी 4. अब आप अपना आधार और बायोमेट्रिक लॉक कर सकते हैं क्योंकि आपका वर्चुअल आईडी बन चुका है। आधार लॉक करने के बाद आपके अलावा इसे कोई और डाउनलोड नहीं कर पाएगा, ऐसे में इसका मिसयूज तथा इसका उपयोग कर कोई फ्रॉड (Fraud) नहीं कर पाएगा।
वहीं बायोमेट्रिक लॉक करने के बाद आपका अंगूठा लगवाकर भी इसे कोई स्केन नहीं कर पाएगा। यदि आगे चलकर जरूरत पड़ी तो आप इसे खुद अनलॉक कर आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं।