प्रशासनिक टीम ने कोचियों से जब्त किया अवैध धान
अंबिकापुरPublished: Jan 08, 2023 06:57:19 pm
कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर राजस्व, खाद्य एवं मंडी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम हरिपुर में धान कोचियों पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा शनिवार को ग्राम हरिपुर में सतीश गुप्ता पिता लक्ष्मीनारायण गुप्ता के पास 100 बोरी वजन 40 क्विंटल, राजकुमार गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता से 441 बोरी वजन 176 क्विंटल तथा चंदन गुप्ता पिता अनुर गुप्ता से 300 बोरी वजन 120 क्विंटल जब्त किया गया।


प्रशासनिक टीम ने कोचियों से जब्त किया अवैध धान
अंबिकापुर। कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर राजस्व, खाद्य एवं मंडी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम हरिपुर में धान कोचियों पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा शनिवार को ग्राम हरिपुर में सतीश गुप्ता पिता लक्ष्मीनारायण गुप्ता के पास 100 बोरी वजन 40 क्विंटल, राजकुमार गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता से 441 बोरी वजन 176 क्विंटल तथा चंदन गुप्ता पिता अनुर गुप्ता से 300 बोरी वजन 120 क्विंटल जब्त किया गया।