scriptतेज रफ्तार कार की टक्कर से सड़क पर पलट गई ऑटो रिक्शा, सवारियों में मची चीख-पुकार, दर्जनभर घायलों में 1 रायपुर रेफर | Ambikapur accident: Speed car collided auto rickshaw, a dozen injured | Patrika News

तेज रफ्तार कार की टक्कर से सड़क पर पलट गई ऑटो रिक्शा, सवारियों में मची चीख-पुकार, दर्जनभर घायलों में 1 रायपुर रेफर

locationअंबिकापुरPublished: Oct 20, 2019 06:50:45 pm

Ambikapur accident: ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने के बाद कार छोड़कर चालक हो गया फरार, ऑटो में 13 लोग थे सवार

तेज रफ्तार कार की टक्कर से सड़क पर पलट गई ऑटो रिक्शा, सवारियों में मची चीख-पुकार, दर्जनभर घायलों में 1 रायपुर रेफर

Auto accident

अंबिकापुर. मछली पालन केंद्र दरिमा के समीप शनिवार की शाम तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर (Auto rickshaw accident) मार दी। इससे ऑटो पलट गई और उसमें सवार एक दर्जन श्रमिक घायल हो गए। दरिमा पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। घायल श्रमिकों में एक मजदूर की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। (Ambikapur accident)

सरगुजा जिले के दरिमा के नवापारा खुर्द व मोतीपुर के लगभग 1 दर्जन से अधिक श्रमिक अंबिकापुर के मिशन चौक स्थित एक मकान में मजदूरी करने प्रतिदिन आते हैं। शनिवार की सुबह सभी श्रमिक अंबिकापुर पहुंचे थे। काम खत्म करने के बाद शाम को सभी एक ऑटो (Auto accident) में सवार होकर दरिमा लौट रहे थे। ऑटो में 13 श्रमिक सवार थे।
ऑटो दरिमा से पहले मत्स्य पालन केंद्र के सामने पहुंची ही थी कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो (Auto accident) सड़क पर पलट गई और उसमें बैठे सभी श्रमिक घायल हो गए।
हादसे के बाद मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। हो-हल्ला सुनकर आस-पास के लोग व राहगीर वहां पहुंचे और घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। फिर उन्होंने दरिमा पुलिस व संजीवनी 108 को सूचना दी।
संजीवनी की मदद से सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इधर टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गए।


ये हैं घायल
कार की टक्कर से ऑटो सवार 22 वर्षीय मनोज कुमार, 19 वर्षीय कलावती, 45 वर्षीय राजकुमारी, 60 वर्षीय कलावती वैष्णव, 22 वर्षीय लक्ष्मण, 60 वर्षीय करमजीत, 21 वर्षीय सोनू व 40 वर्षीय सुखनी गम्भीर रूप से घायल हो गए।
दरिमा पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, यहां एक की स्थिति गम्भीर होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।

सरगुजा जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur accident

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो