scriptहवा से बात कर रही पिकअप पलटी तो सिर के बल सड़क पर जा गिरी महिला, फिर चंद घंटे में ही पसर गया मातम | Ambikapur accident: Women death in pickup overturned | Patrika News

हवा से बात कर रही पिकअप पलटी तो सिर के बल सड़क पर जा गिरी महिला, फिर चंद घंटे में ही पसर गया मातम

locationअंबिकापुरPublished: Sep 06, 2019 07:29:23 pm

Ambikapur accident: बाजार से पिकअप में सवार होकर घर लौट रही महिला हो गई सड़क हादसे का शिकार, अस्पताल में टूट गईं सांसें

हवा से बात कर रही पिकअप पलटी तो सिर के बल सड़क पर जा गिरी महिला, फिर चंद घंटे में ही पसर गया मातम

Demo pic

अंबिकापुर. पिकअप का ड्राइवर सवारियों को बैठाकर हवा से बातें कर रहा था। इसी बीच अचानक वाहन से वह नियंत्रण खो बैठा और पिकअप सड़क किनारे पलट (Ambikapur accident) गई। हादसे में पिकअप में सवार एक महिला उछलकर सड़क पर सिर के बल जा गिरी।
उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। महिला की मौत से उसके घर में मातम पसरा हुआ है। इधर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज (Ambikapur accident) कर लिया है।

ये भी पढ़ें : पेड़ से टकराते ही तेज रफ्तार कार के उड़ गए परखच्चे, 2 युवकों की दर्दनाक मौत, कार काटकर निकाली गई लाश


घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजमाड़ा बासेन जंगल के पास की है। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेण्डरखी निवासी नीरा बाई पति जगराम गुरुवार को पिकअप में सवार होकर बाजार सामान बेचने गई थी। शाम करीब 5 बजे जब वह पिकअप क्रमांक सीजी 15 एसी 3823 से घर लौट रही थी।
पिकअप का चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। इसी बीच पिकअप अनियंत्रित होकर पलट (Accident in Ambikapur) गई। हादसे में महिला पिकअप से उछलकर नीचे गिर पड़ी। उसे सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही वह बेहोश हो गई।

ये भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना में घायल युवक के इलाज में 2 दिन में खर्च हो गए 1 लाख 30 हजार रुपए, घर ले जाते ही हो गई मौत


डॉक्टर भी नहीं बचा पाए जान
हादसे (Pickup accident) के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। इसी बीच वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा गंभीर रूप से घायल नीरा बाई को इलाज के लिये उदयपुर अस्पताल ले जाया गया।
यहां उसकी इलाज के दौरान कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ धारा 304ए, 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सरगुजा जिले में सड़क दुर्घटना की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur Accident

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो