scriptतेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हवा में उछलकर सड़क पर गिरा, हालत नाजुक | Ambikapur accident: Young man serious in speed car collision | Patrika News

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हवा में उछलकर सड़क पर गिरा, हालत नाजुक

locationअंबिकापुरPublished: Aug 22, 2019 08:08:43 pm

Ambikapur accident: गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से निजी अस्पताल में कराया गया है भर्ती

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हवा में उछलकर सड़क पर गिरा, हालत नाजुक

Ambikapur accident

अंबिकापुर. तेज रफ्तार कार की टक्कर (Ambikapur accident) से बुधवार की रात बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के बाबरा पेट्रोल पंप के पास की है।
पीडि़त को इलाज के लिये शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गांधीनगर पुलिस आरोपी कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें : पेड़ से टकराते ही तेज रफ्तार कार के उड़ गए परखच्चे, 2 युवकों की दर्दनाक मौत, कार को काटकर निकाली गई लाश


सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अजिरमा निवासी किशोर मांडे पिता सुभाष मांडे अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीजी-6053 से अंबिकापुर आया था।
रात करीब 9 बजे वह साईं कॉलेज की ओर से बिश्रामपुर जा रहा था। इसी दौरान बाबरा पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 15 बी-4486 के चालक ने बाइक को टक्कर (Ambikapur accident) मार दी। घटना में बाइक चालक को गंभीर चोट आई। इसके बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें : आधी रात तेज रफ्तार ट्रांसपोर्टर की कार पेड़ से भिड़ी, नाजुक हालत में रायपुर रेफर

यहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिये शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां उसका इलाज जारी है।

कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज
वहीं पीडि़त के परिजन की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in Ambikapur

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो