scriptदेवशिल्पी विश्वकर्मा की धूमधाम से हुई पूजा, भक्तिमय रहा वातावरण | Ambikapur : Dev architect Vishwakarma was grand Pooja, devotional environments | Patrika News

देवशिल्पी विश्वकर्मा की धूमधाम से हुई पूजा, भक्तिमय रहा वातावरण

locationसरगुजाPublished: Sep 17, 2016 07:48:00 pm

Submitted by:

Pranayraj rana

मैरिन ड्राइव स्थित विश्वकर्मा मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सृजन
व निर्माण के देवता की पूजा कर की परिवार के सुख-समृद्धि की कामना

Vishwakarma temple

Vishwakarma temple

अंबिकापुर. शहर सहित जिलेभर में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना शनिवार को आस्थामय वातावरण में धूमधाम से की गई। मुख्य कार्यक्रम मैरिन ड्राइव स्थित भव्य विश्वकर्मा मंदिर में हुआ। सृजन व निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर भक्तों ने सुख-समृद्धि व धन-धान्य की कामना की। विधिवत पूजन कार्यक्रम शाम तक चलता रहा।
oblation


जिले में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। शहर के मैरिन ड्राइव स्थित भव्य व विशाल विश्वकर्मा मंदिर में शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे अखंड रामायण पाठ के साथ पूजन की शुरूआत हुई। शनिवार की सुबह से ही मंदिर में देवशिल्पी की पूजा करने श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। समाज के लोगों द्वारा अपने आराध्य भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा-अर्चना की।

श्रद्धालुओं द्वारा अगरबत्ती, नारियल व मिठाइयों का भोग भगवान को लगाया गया। इसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ व हवन का आयोजन किया गया। इसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूजन का सिलसिला शाम तक चलता रहा। पूजन व हवन पश्चात मंदिर परिसर में ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
Lord Vishwakarma


भंडारे का प्रसाद काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। इधर दोपहर से ही कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। शाम 7.30 बजे 101 थाली की महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

पूजन समारोह में उमेश्वर विश्वकर्मा, नंदू विश्वकर्मा, उमा विश्वकर्मा, रामकेश्वर विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, गिरिवर विश्वकर्मा, जगत विश्वकर्मा, सुदर्शन विश्वकर्मा, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, निखिल विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में समाज के महिला-पुरुष सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

शहर के गैरेजों व फब्रिकेशन का काम करने वाले दुकानों के संचालकों द्वारा भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। इसके लिए सुबह से ही दुकानों व गैरेजों की साफ-सफाई कर आकर्षक साज-सज्जा की गई थी।
Bhandara


कल होगा विसर्जन
विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार को शहर में भजन-कीर्तन के साथ भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं विभिन्न जगहों पर स्थापित देवशिल्पी की प्रतिमा का भी विसर्जन किया जाएगा।

निगम में भी हुई पूजा
नगर निगम कर्मचारियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा अग्रिशमन कार्यालय परिसर में धूमधाम से की गई। सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना पश्चात सभी वाहनों की पूजा की गई। इस अवसर पर महापौर डा. अजय तिर्की, आयुक्त डा. एलके सिंगरौल, ईई सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो