scriptनशे में चूर प्रधान आरक्षक ने बीच बाजार में मचाया उत्पात, ऑटो चालक को पीटा, पुलिस से भी उलझा | Ambikapur- Drunken head constable stabbed in market beaten auto driver | Patrika News

नशे में चूर प्रधान आरक्षक ने बीच बाजार में मचाया उत्पात, ऑटो चालक को पीटा, पुलिस से भी उलझा

locationअंबिकापुरPublished: Dec 07, 2017 03:33:22 pm

राहगीरों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर किया गिरफ्तार, मुख्य बाजार में गाली-गलौज से महिलाएं भी हुईं शर्मसार

Drunken head constable

Head constable stabbed in market

मनेन्द्रगढ़. कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ वार्ड क्रमांक 7 गांधी वार्ड में बुधवार साप्ताहिक बाजार के दौरान शराब के नशे में धुत 18वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया। इस दौरान मुख्य मार्ग में उसने गालियां देते हुए झगराखांड के ऑटो चालक संतोष वर्मा से जमकर मारपीट की। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।
वहीं ऑटो में भी तोड़-फ ोड़ की गई। सूचना पर जब उसे पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो वह उनसे भी झूमाझटकी करने लगा। बाद में पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई। बीच बाजार में गाली-गलौज से महिलाएं व युवतियां भी शर्मसार हुईं।
Injured Auto driver
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ वार्ड क्रमांक-7 स्थित बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे वीणा लॉज के सामने चैनपुर स्थित 18वीं बटालियन के एक प्रधान आरक्षक जयप्रकाश कुर्रे द्वारा भीड़-भाड़ वाले मार्ग में कई लोगों को गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट की गई। जिस समय आरक्षक द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाया जा रहा था उसी समय विद्यालयों की छुट्टी भी हुई थी।
उसी मार्ग से छोटे बच्चे, युवतियां व महिलायें आ-जा रहीं थीं। ऐसे में उन्हें शर्मसार भी होना पड़ा। इधर राह में चलने वाले कई वाहन चालकों को रास्ते में भी रोककर उनके साथ प्रधान आरक्षक द्वारा अभ्रद व्यवहार व गाली-गलौज की गई। इस दौरान मुख्य मार्ग में उसने गालियां देते हुए झगराखांड के ऑटो चालक संतोष वर्मा से जमकर मारपीट की। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
head constable
सूचना मिलते ही जब पुलिस उसे पकडऩे पहुंची तो प्रधान आरक्षक द्वारा उनके साथ भी झूमाझटकी की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया गया तथा वाहन में बैठा कर थाने ले गए।
थाने में ऑटो चालक संतोष वर्मा की रिपोर्ट पर प्रधान आरक्षक जयप्रकाश कुर्रे के खिलाफ धारा 294,506,323,व 427 ़ के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। इसकी सूचना भी बटालियन के अधिकारियों को दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो