scriptसड़क दुर्घटना के बाद भीड़ ने दौड़ाया तो जान बचाने तालाब में लगा दी छलांग, बाहर निकली लाश | Ambikapur : For save life jumped in pond then corpse came out | Patrika News

सड़क दुर्घटना के बाद भीड़ ने दौड़ाया तो जान बचाने तालाब में लगा दी छलांग, बाहर निकली लाश

locationअंबिकापुरPublished: Sep 15, 2017 05:14:44 pm

बाइक से टक्कर लगने के बाद बालिका के परिजनों व गांववालों ने की थी पिटाई, लोगों को दौड़ाता देख कूद गया था तालाब में, दूसरे दिन बाहर निकली लाश

relative at the pM house

relative at PM spot

बैकुंठपुर. कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई। बाइक सवार किशोर ने गुरुवार को 11 बजे तेज रफ्तार में मासूम बालिका को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई तो परिजनों व गांववालों ने बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच चंगुल से छूटकर जान बचाने वह भागा और एक तालाब में छलांग लगा दी।
शुक्रवार की सुबह उसकी लाश खैरी जलाशय में तैरती मिली। मामले में परिजनों ने हत्या कर शव तालाब में फेंकने की आशंका जताई हेै। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुुरु कर दी है। शरीर पर चोट के निशान मिलने के कारण पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है

अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ एनएच-43 पर गुरुवार की सुबह 11 बजे कोरिया जिले के चरचा के ग्राम आमगांव, कटोलीपारा निवासी राजकुमार 17 वर्ष तेज रफ्तार में बाइक से कहीं जा रहा था। ग्राम महोरा के पास पहुंचते ही 3 वर्षीय बालिका उसकी बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर के बाद वह वहां से बाइक छोड़कर भागने लगा, लेकिन घायल बालिका के परिजन व गांववालों ने उसे धरदबोचा। इसके बाद उसकी भीड़ ने पिटाई कर दी।
वह उनके चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाने भागने लगा। भीड़ को अपने पीछे आता देख उसने खैरी जलाशय में छलांग लगा दी। हादसे में उसकी डूब जाने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को शव बाहर निकालने बुलाया। काफी मशक्कत के बाद भी गुरुवार की देर शाम तक उसका शव नहीं निकाला जा सका। शुक्रवार की सुबह दोबारा गोताखोर पहुंचे और करीब 9 बजे शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने पंचनामा व पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। इधर परिजनों ने हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग तैरते हुए तालाब के किनारे तक आ गया था लेकिन वहां वह दोबारा फंसकर डूब गया। घटना को देखते हुए पटना में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी।

शरीर पर हैं चोट के निशान
घटना के संबंध में स्थानीय डकईपारा निवासी राम प्रकाश ने बताया कि सुबह जलाशय से से शव बाहर निकाला गया था। मृत किशोर के शरीर पर चोट के काफी निशान थे। ऐसा लगता है उसके साथ जमकर मारपीट हुई है।

पीएम रिपोर्ट का है इंतजार
कोरिया डीएसपी आरपी तिवारी का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मर्ग कायम किया गया है। विवेचना की जा रही है। आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो