scriptपत्नी की जघन्य हत्या कर रातभर सोया लाश के साथ, बेटा करता रहा स्तनपान | Ambikapur news- Wife murdered and slept overnight Son feeding | Patrika News

पत्नी की जघन्य हत्या कर रातभर सोया लाश के साथ, बेटा करता रहा स्तनपान

locationअंबिकापुरPublished: Oct 21, 2017 07:44:59 pm

करमा से लौटकर घर आए पति ने मांगा था खाना, पत्नी बोली अभी नहीं बना है तो एड़ी से कुचल दिया गर्दन

murder

wife murder

अंबिकापुर/लखनपुर. पति गांव से शुक्रवार की रात करमा खेलकर घर लौटा और पत्नी से खाना मांगा। पत्नी के यह कहने पर कि अभी खाना नहीं बना है थोड़ा समय लगेगा। यह सुनकर पति के सिर पर खून सवार हो गया। उसने पत्नी की पिटाई शुरु कर दी और गर्दन पर चढ़ गया।
एड़ी से उसने पत्नी के गर्दन पर 3-4 वार किए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद पति रातभर लाश के साथ सोया रहा। इस बीच रात में बेटा मृत मां का स्तनपान करता रहा। सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में घूम रहे पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

लखनपुर विकासखंड के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम राईडांड़ के ढोढ़ाकेसरा निवासी मसत राम पिता मालिक राम सौता 29 वर्ष शुक्रवार की रात गांव में ही करमा खेलने गया था। इस दौरान उसने शराब का भी सेवन किया। करमा खेलकर वह घर लौटा तो पत्नी धनमेत बाई 27 वर्ष लेटी हुई थी। उसने भी शराब पी रखी थी।
पति ने उससे खाना मांगा तो पत्नी ने कहा कि अभी नहीं बना है थोड़ा टाइम लगेगा। यह सुनते ही पति आगबबुला हो गया और हाथ-मुक्के से उसकी पिटाई शुरु कर दी। पिटाई से वह वहीं गिर गई, इसके बाद भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने एड़ी से गर्दन पर 3-4 बार प्रहार कर दिया।
वह पत्नी के गर्दन पर तब तब चढ़ा रहा, जब तक कि उसकी मौत न हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फिर गांव में चला गया। वहां से देर रात लौटा और पत्नी की लाश के साथ रातभर सोया रहा। इस दौरान बेटा मृत मां का स्तनपान करता रहा। सुबह होते ही पति घर से फरार हो गया।

गांव के लोगों ने दी पुलिस को सूचना
महिला की हत्या की सूचना पड़ोसियों ने सुबह कुन्नी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीओपी गरिमा द्विवेदी समेत चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर पुलिस ने गांव में ही छिपे आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
police with accused
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो