जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने गरबा रास, घूमर, चरी, भवाई, तेरहताल, कालबेलिया नृत्य पेश किए। वहीं मयूर होली नृत्य ने पूरा समां बांध दिया और मंच पर आधे घंटे से भी अधिक समय तक चले नृत्य के दौरान फूलों की बरसात की गई।