अमेरिका के टेक्सास डैलास से छत्तीसगढ़ की ग्रामीण विकास पर आधारित योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना अंतर्गत निर्मित गोठान को देखने 2 दिन पूर्व जोसेफ जैकब अंबिकापुर (Ambikapur) के दरिमा मार्ग स्थित ग्राम सोहगा गोठान पहुंचे।
2 साल से गोठान के बारे में सुनता आ रहा था
जोसेफ जैकब ने कहा की पिछले दो वर्षों से गोठान के बारे में सुनते आ रहा था और गोठान के बारे में जानने के लिए उत्सुक था। सरगुजा जिले के सोहगा गोठान को देखकर पता चला कि ये वाकई में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ गांव से पलायन रोकने में सहायक है।
महिलाओं के रोजगार का बड़ा साधन
जोसेफ जैकब ने कहा कि गोठान (Gothan) गांव में ही महिला एवं पुरुषों को रोजगार उपलब्ध कराने का बहुत बड़ा साधन है। महिलाएं घर से बाहर निकलकर अनेक रोजगार के साधनों से जुडक़र आत्मनिर्भर हो रहीं है।