scriptमोबाइल पर ये मैसेज देख युवक के उड़ गए होश, भागता हुआ गया पुलिस के पास और बताई पूरी बात | Asked ATM detail and removed 20 thousand Rupees | Patrika News

मोबाइल पर ये मैसेज देख युवक के उड़ गए होश, भागता हुआ गया पुलिस के पास और बताई पूरी बात

locationअंबिकापुरPublished: Apr 10, 2019 09:35:05 pm

मोबाइल पर एक दिन पूर्व किसी व्यक्ति से हुई थी उसकी बात, उसे क्या पता था कि उसके साथ ऐसा होने वाला है

Massege on mobile

Massege

अंबिकापुर. मिशनरी संस्था का एक युवक मोबाइल पर एटीएम की डिटेल देकर ठगी का शिकार हो गया। उसके मोबाइल पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने एटीएम नंबर व कोड पूछा।

इसके कुछ देर बाद ही युवक के एसबीआई के खाते से 20 हजार रुपए निकल गए। युवक ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर से लगे ग्राम दरिमा निवासी प्रेम सुशील के मोबाइल पर सोमवार को किसी ने कॉल किया। उसने युवक से उसका एटीएम नंबर और कोड पूछ लिया। युवक ने भी बिना सोचे-समझे उसे अपनी पूरी डिटेल दे दी।
कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। युवक ने जब मैसेज पढ़ा तो उसके होश उड़ गए। उसके खाते से किसी ने 20 हजार रुपए निकाल लिए थे।

इसके बाद युवक दूसरे दिन भागता हुआ कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

न दे अपना डिटेल
पुलिस द्वारा लोगों को कई बार जागरुक किया जा चुका है कि अपनी पर्सनल डिटेल मोबाइल पर किसी को न दें। खासकर ऐसे व्यक्ति को तो कतई नहीं, जो बैंक व एटीएम से संबंधित जानकारी मांग रहा हो। इसके बावजूद आए दिन लोग साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो