scriptशहर के होटल में रुके थे उत्तर प्रदेश के 3 संदिग्ध युवक, एसबीआई को ऐसे लगा रहे थे चपत | ATM Tempering: 3 suspect of UP stayed in Ambikapur hotel | Patrika News

शहर के होटल में रुके थे उत्तर प्रदेश के 3 संदिग्ध युवक, एसबीआई को ऐसे लगा रहे थे चपत

locationअंबिकापुरPublished: Dec 06, 2022 04:40:29 pm

ATM Tempering: आरोपियों ने 28 नवंबर को 21 तथा 4 दिसंबर को 25 ट्रांजेक्शन का बैंक के खाते से निकाल लिए थे 2 लाख 10 हजार रुपए, आरोपियों के पास से 120 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल, 1 लाख 20 हजार रुपए नकद सहित अन्य सामान बरामद

ATM shutter tempering

Police seized Rs and ATM card from ATM tempering gang

अंबिकापुर. ATM Tempering: एटीएम की शटर टेम्परिंग कर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 शातिर आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी अंबिकापुर के एक होटल में रुके थे। तीनों शहर के एसबीआई बैंक के एटीएम में मौका देख शटर टेंपरिंग कर काम करते थे। आरोपियों ने 28 नवंबर को एटीएम टेम्परिंग कर 21 ट्रांजेक्शन व 4 दिसंबर को 25 ट्रांजेक्शन कर लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए आहरण कर बैंक को नुकसान पहुंचाया था। बैंक अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल संचालक की तत्परता से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ये तीनों आरोपी यूपी के जालौना से आकर शहर में घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से अलग-अलग बैंक के 120 नग एटीएम कार्ड, एक स्विफ्ट कार, 4 नग मोबाइल व 1 लाख 20 हजार रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 व 120 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

मामले का खुलासा करते हुए सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि अज्ञात शख्स द्वारा 28 नवंबर को एसबीआई के एटीएम में शटर टेम्परिंग कर 21 ट्रांजेक्शन व 4 दिसंबर को 25 ट्रांजेक्शन कर 2 लाख 10 हजार रुपए आहरण कर बैंक क्लेम कर देते थे। इससे सीधे बैंक को नुकसान हो रहा था।
इसकी रिपोर्ट अंबिकापुर स्टेट बैंक के कैश ऑफिसर गौतम दास द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 420 व 120 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।
आईजी राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी स्मृतिक राजनाला व एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी एसआई रुपेश नारंग एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के धरपकड़ के लिए जिले के सभी निकासी स्थल की नाकेबंदी कर संभावित स्थल पर छोपेमारी की गई।
इस दौरान पुलिस द्वारा होटल व लॉज की जांच करने पर बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में 3 संदिग्ध मिले। पुलिस द्वारा यहां रुकने का कारण पूछने पर वे कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 120 नग एटीएम कार्ड, 4 नग मोबाइल व 1 लाख 20 हजार रुपए नकद मिले।
फिर पुलिस ने इनके सभी सामान जब्त कर लिए। पुलिस ने जब इन्हें हिरासत में लेकर इनसे सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने उत्तरप्रदेश से आकर एटीएम मशीन की शटर टेंपरिंग कर धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
ATM tempering
ये आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में कपिल विश्वकर्मा पिता अशोक विश्वकर्मा २25 वर्ष, नीरज निषाद पिता नाथूराम निषाद 20 वर्ष निवासी कालपी जिला जालौन यूपी व अजय कुमार निषाद पिता छोटे लाल निषाद 19 वर्ष निवासी सेेखपुरगांड़ाद थाना कालीप जिला जालौन यूपी शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 420, 120 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में हुई ये शादी लूट रही वाहवाही, नवाचार देखकर खुश हुए बाराती और घराती


इस तरह करते थे धोखाधड़ी
एसपी भावना गुप्ता (Surguja SP) ने बताया कि ये आरोपी काफी शातिर हैं। एटीएम मशीन की शटर टेंपरिंग करने के लिए अलग-अलग नाम से 120 नग एटीएम कार्ड रखे हुए थे। ये ज्यादातर एसबीआई बैंक के एटीएम की टेंपरिंग करते थे।
ये एटीएम कार्ड से रुपए निकालने के दौरान शटर टेंपरिंग कर रुपए भी निकाल लेते थे और तकनीक का इस्तेमाल कर प्रोसेस को फैलुअर भी करा देते थे। इसके बाद पुन: बैंक में क्लेम कर देते थे। इससे सीधे बैंक का नुकसान हो रहा था।

दूसरे के खाते का करते थे इस्तेमाल
एसपी ने बताया कि आरोपी अपने क्षेत्र में अलग-अलग नाम से कई लोगों का खाता खुलवाकर उसका एटीएम व पासबुक अपने पास रख लेते थे और इसके एवज में खाताधारक को कुछ रुपए देते थे। इसके बाद उक्त खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी करने में करते थे।

कारवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विजय रवि, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, विमल कुमार, शिव कुमार राजवाड़े, कुंदन सिंह, शाहबाज खान, सैनिक संतोष पाठक व दिलीप नायक शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो