scriptBear attack: Bear attack on villager while he was goint to worship | मंदिर में पूजा करने जा रहे ग्रामीण पर भालू व उसके 2 शावकों ने किया हमला, सिर व चेहरे को बुरी तरह नोंचा | Patrika News

मंदिर में पूजा करने जा रहे ग्रामीण पर भालू व उसके 2 शावकों ने किया हमला, सिर व चेहरे को बुरी तरह नोंचा

locationअंबिकापुरPublished: May 26, 2023 08:15:14 pm

Bear attack: गांव से लगे पहाड़ पर स्थित मंदिर में पूजा करने जाने के दौरान भालुओं ने कर दिया हमला, गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया है भर्ती

Bear attack
Villager injured in bear attack
अंबिकापुर. Bear attack: गांव से लगे पहाड़ पर स्थित मंदिर में पूजा करने जा रहे ग्रामीण पर गुरुवार की शाम भालू ने अपने 2 शावकों के साथ हमला कर दिया। ग्रामीण का शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे तो भालू भाग निकले। भालुओं ने ग्रामीण के सिर व चेहरे को नाखूनों से बुरी तरह से नोच दिया है। लहूलुहान हालत में परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज जारी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.