scriptBlind murder case solved: 3 miscreants arrested in man murder case | Video: कार सवार बदमाशों ने युवक का अपहरण कर की थी हत्या, लूटपाट का विरोध किया तो मार डाला, 3 गिरफ्तार | Patrika News

Video: कार सवार बदमाशों ने युवक का अपहरण कर की थी हत्या, लूटपाट का विरोध किया तो मार डाला, 3 गिरफ्तार

locationअंबिकापुरPublished: Sep 10, 2023 05:29:40 pm

Blind murder case solved: अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर शहर से लगे भफौली के नाले के पास झाडिय़ों में युवक की मिली लाश की गुत्थी सुलझी, डंडे से पिटाई के बाद गला दबाकर बदमाशों ने की थी हत्या

Blind murder case solved
Murder accused arrested by Surguja police
अंबिकापुर. Blind murder case solved: अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर कोतवाली थाना क्षेत्र के भफौली मेन रोड गंजास नाला के पास 30 अगस्त को अज्ञात युवक की लाश मिली थी। उसकी पहचान बलरामपुर जिले के ग्राम बकसपुर कुसमी निवासी 35 वर्षीय विरेश अगरिया के रूप में की गई थी। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लूटपाट करने की नीयत से 29 अगस्त की रात को मृतक को अगवा कर कार में बैठाकर ले जा रहे थे। लूटपाट का विरोध करने पर नशे में धुत बदमाशों ने मृतक के साथ डंडे से मारपीट के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसकी लाश अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर भफौली मेन रोड गंजास नाला के पास झाड़ी में फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा व कार भी जब्त किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.