कलेक्टर ने कहा कि जरूरतमंदों को खून के लिए भटकना न पड़े और समय पर खून उपलब्ध हो, इसके लिए ब्लड बैंक (Blood bank) में पर्याप्त मात्रा में हर गु्रप के ब्लड की उपलब्धता होनी चाहिए। उन्होंने ब्लड बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सही व जरूरतमंदों को ही बल्ड बैंक (Blood bank) से एक्सचेंज के आधार पर ब्लड यूनिट दें।

जिला प्रशासन द्वारा रक्तदान महा अभियान में पहले दिन 1000 यूनिट रक्तदान का अनुमान लगाया गया था। लेकिन 520 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 470 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। इसमें मेडिकल कॉलेज 71, यूपीएचसी नवापारा अंबिकापुर में 76, सीतापुर 77, पुलिस लाइन 44, लुण्ड्रा 41, लखनपुर 33, उदयपुर 50, मैनपाट 26, दरिमा 12, बतौली अस्पताल में 40 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया है।
अस्पताल के पूछताछ केन्द्र में लगाई गई मितानिनों की ड्यूटी
इधर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी की जानकारी के लिए पूछताछ केन्द्र में मितानिनों की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि मरीजों को आसानी से ओपीडी की जानकारी मिल सके। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने बताया है कि चिकित्सालय के मुख्य भवन में मेडिसिन, सर्जरी, नाक, कान, गला विभाग तथा एमसीएच भवन में स्त्री एवं प्रसूति विभाग, शिशु रोग विभाग एक ही स्थान पर ओपीडी संचालित है।