scriptBreaking News : यहां के सरकारी शराब दुकान में आधी रात लग गई आग, मदिरा प्रेमियों को होना पड़ सकता है निराश | Breaking : Fire in Government wine shop | Patrika News
अंबिकापुर

Breaking News : यहां के सरकारी शराब दुकान में आधी रात लग गई आग, मदिरा प्रेमियों को होना पड़ सकता है निराश

शराब दुकान के चौकीदार ने फायरब्रिगेड को दी सूचना, आग पर काबू पाते तक जल चुकी थी 2 लाख की बियर

अंबिकापुरApr 07, 2018 / 02:13 pm

rampravesh vishwakarma

Fire in wine shop

Fire in wine shop

अंबिकापुर. शहर के मदिरा पे्रमियों के लिए यह बुरी खबर हो सकती है। नगर के गंगापुर स्थित सरकारी शराब दुकान में शुक्रवार की आधी रात शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई। आग से फ्रिजर में रखी करीब 2 लाख रुपए की बियर व शराब जल गई। वहां के चौकीदार की सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि आग की लपटें शराब गोदाम तक नहीं पहुंची, अन्यथा ब्लास्ट के साथ पूरी शराब जल जाती। शनिवार को दोपहर तक वहां पहुंचे लोगों को शराब नहीं मिल पाई। बताया जा रहा है कि जब तक विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं होगी तब तक शराब नहीं मिल पाएगी।
Wine shop
नगर के गंगापुर में सरकारी शराब दुकान संचालित है। उक्त क्षेत्र में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे तक लाइट गुल थी। अचानक बिजली आई तो वहां स्थित ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। इसे बाद करीब 1 बजे शराब दुकान में रखी फ्रिजर में शॉर्ट-सर्किट हुआ, इससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 2 फ्रिजर को अपनी चपेट में ले लिया।
इसमें करीब 2 लाख रुपए की बियर व शराब की बोतलें रखी हुई थीं। धुआं निकलता देख वहां के चौकीदार ने तत्काल इसकी सूचना फायरब्रिगेड टीम को दी। सूचना मिलते ही टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।
इस दौरान फ्रिजर में रखी शराब पूरी तरह जल चुकी थी। शहर के उक्त इलाके में रहने वाले मदिरा पे्रमी शनिवार की दोपहर से दुकान पहुंचने लगे लेकिन उन्हें शराब नहीं मिल पाई। सूचना पर आबकारी विभाग भी मौके पर पहुंच गया था।

नहीं आए विद्युत कर्मचारी
शराब दुकान में आग लगने की सूचना व क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठप होने की सूचना आबकारी विभाग द्वारा विद्युत विभाग को दी गई। उनके द्वारा कई बार फोन लगाया गया लेकिन विद्युत विभाग की टीम दोपहर 2 बजे तक वहां नहीं पहुंची थी।

Hindi News / Ambikapur / Breaking News : यहां के सरकारी शराब दुकान में आधी रात लग गई आग, मदिरा प्रेमियों को होना पड़ सकता है निराश

ट्रेंडिंग वीडियो