scriptBreaking News: डायल- 112 के ड्राइवर की धारदार हथियार से हत्या, सड़क किनारे मिली लाश, पहुंचे पुलिस ऑफिसर | Breaking News: Dial 112 driver murder by sharp weapon | Patrika News

Breaking News: डायल- 112 के ड्राइवर की धारदार हथियार से हत्या, सड़क किनारे मिली लाश, पहुंचे पुलिस ऑफिसर

locationअंबिकापुरPublished: Nov 26, 2021 10:38:15 am

Breaking News: पुलिस ने सुबह मिली सूचना तो मौके पर पहुंच गए एडिशनल एसपी, सीएसपी, कोतवाली टीआई (Kotwali TI) और चौकी प्रभारी, जांच में गले पर धारदार हथियार (Sharp Weapon) से चोट के निशान, एक दिन की छुट्टी पर था ड्राइवर

Breaking news

Dial 112 driver murder

अंबिकापुर. Breaking news: अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर शहर से लगे सुंदरपुर जाने वाले मार्ग पर एक युवक की लाश पड़े होने की सूचना पर एडिशनल एसपी सहित पूरा पुलिस महकमा पहुंचा। शव की पहचान डायल 112 के ड्राइवर के रूप में की गई। मृत ड्राइवर के गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं,
इससे आशंका जताई जा रही कि किसी ने उसकी हत्या (Murder) कर शव रास्ते पर फेंक दिया होगा। मृतक ड्राइवर गुरुवार को छुट्टी पर था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

सूरजपुर जिला निवासी सोनू लाल यादव पिता कुंजबिहारी यादव डायल 112 में ड्राइवर के पद पर पदस्थ था। उसकी ड्यूटी फिलहाल अंबिकापुर में थी। वह गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत किराए के मकान में रहकर ड्यूटी करता था। ृ
25 नवंबर को उसने छुट्टी ले रखी थी। इसी बीच 26 नवंबर की सुबह अंबिकापुर के मणिपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सुंदरपुर जाने वाले मार्ग पर बांस के पेड़ के नीचे किसी युवक की लाश पड़ी हुई है।
सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी विवेश शुक्ला, सीएसपी, कोतवाली टीआई व मणिपुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की।

Dial 112 driver murder
IMAGE CREDIT: Murder breaking
डायल 112 के ड्राइवर के रूप में हुई पहचान
पुलिस ने मौके पर जांच की तो मृत युवक की पहचान डायल 112 के ड्राइवर सोनू लाल यादव के रूप में हुई। उसके शरीर पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान थे।
प्रथमदृष्ट्या हत्या का मामला प्रतीत होने पर संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर किसी ने शव वहां फेंक दिया होगा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो