scriptBrother murder: Mental brother murdered elder brother by axe | युवक ने सो रहे बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, जंजीर में बांधकर रखते थे घरवाले | Patrika News

युवक ने सो रहे बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, जंजीर में बांधकर रखते थे घरवाले

locationअंबिकापुरPublished: Jun 03, 2023 08:16:59 pm

Brother murder: रात में भाई के साथ सोया हुआ था मानसिक रूप से कमजोर युवक, कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर भाग निकला, पुलिस आरोपी की कर रही है खोजबीन

Brother murder
Darima police station
अंबिकापुर. Brother murder: सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंठी में शुक्रवार की रात विक्षिप्त छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो वह गंभीर हालत में पड़ा था। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। दरअसल विक्षिप्त को घरवाले जंजीर से बांधकर रखते थे, पिछले कुछ दिनों से उसे खुला छोड़ रखा था। रात में उसने बड़े भाई के साथ सोने दौरान वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.