scriptगश्त पर निकली पुलिस को देखकर भागने लगा युवक, पकडक़र तलाशी ली तो निकला 1 लाख का ब्राउनशुगर | Brownsugar: Young man arrested with 1 lakh brownsugar | Patrika News

गश्त पर निकली पुलिस को देखकर भागने लगा युवक, पकडक़र तलाशी ली तो निकला 1 लाख का ब्राउनशुगर

locationअंबिकापुरPublished: Oct 15, 2020 10:40:16 pm

Brownsugar: नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सरगुजा पुलिस (Surguja Police) ताबड़तोड़ कर रही कार्रवाई, हर दिन पकड़ा जा रहा कोई न कोई आरोपी

गश्त पर निकली पुलिस को देखकर भागने लगा युवक, पकडक़र तलाशी ली तो निकला 1 लाख का ब्राउनशुगर

Brownsugar accused arrested

अंबिकापुर. आईजी रतनलाल डांगी (IG Ratanlal Dangi) व एसपी टीआर कोशिमा के निर्देश पर इन दिनों सरगुजा पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

इसी कड़ी में रघुनाथपुर पुलिस ने 1 लाख रुपए की ब्राउन शुगर (Brownsugar) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस को देखकर वह भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।

जेब मे 2 लाख रुपए का ब्राउन शुगर रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा था शहर का युवक, पुलिस ने भेजा जेल


बुधवार की शाम लगभग 4 बजे रघुनाथपुर पुलिस क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम गंगापुर निवासी 30 वर्षीय मुरारीलाल चौबे पिता तीर्थराज चौबे स्कूल के पास पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा व तलाशी ली तो उसके पास से एक पैकेट में 5.5 ग्राम ब्राउन शुगर मिला।
इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उसके खिलाफ 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है।

6 लाख के ब्राउन शुगर के साथ किया 4 को गिरफ्तार, ग्राहक का इंतजार कर रहे थे युवक लेकिन पहुंच गई पुलिस


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव, आरक्षक आनंद प्रकाश, अशोक भगत, परवेज हुसैन, मुनेश्वर पन्ना व विजय सिंह सक्रिय रहे।

ताबड़तोड़ हो रही कार्रवाई
नशे के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने का जिम्मा आईजी व एसपी के सख्त निर्देश के बाद सरगुजा पुलिस ने उठाया है। आईजी व एसपी नशे के सौदागरों (Drugs smuggler) का साथ देने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।
आईजी-एसपी के एक्शन में आने के बाद पुलिस भी अब हर दिन किसी न किसी नशे के कारोबारी को पकड़ रही है। जबकि पूर्व में कभी-कभार इक्का-दुक्का मामले में ही कार्रवाई होती थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो