script

एनएच पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी, मच गई चीख-पुकार, आधा दर्जन से अधिक घायल

locationअंबिकापुरPublished: Oct 24, 2019 06:46:51 pm

Bus accident: अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच पर हुई दुर्घटना के बाद मच गई अफरा-तफरी, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती

एनएच पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी, मच गई चीख-पुकार, आधा दर्जन से अधिक घायल

Bus accident on NH

अंबिकापुर. रायगढ़-अंबिकापुर एनएच पर स्थित लालमाटी के पास गुरुवार की सुबह यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलट (Bus accident) गई। हादसे के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला।
आधा दर्जन से अधिक घायलों को संजीवनी की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। हादसे में यात्रियों को मामूली चोटें आईं, इस कारण प्राथमिक उपचार पश्चात उन्हें छुट्टी दे दी गई।

ये भी पढ़ें: नींद में थे यात्री और खाई में पलट गई बस, बेटे को सैनिक स्कूल छोड़कर जा रही मां, पति-पत्नी समेत 5 की मौत


गौरतलब है कि चलता बस क्रमांक सीजी 15 ए-4533 अंबिकापुर से रायगढ़ तथा रायगढ़ से अंबिकापुर तक प्रतिदिन आना-जाना करती है। गुरुवार की सुबह बस का चालक करीब 30 यात्रियों को लेकर रायगढ़ की ओर से अंबिकापुर आ रहा था।
एनएच पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलटी, मच गई चीख-पुकार, आधा दर्जन से अधिक घायल
बस रघुनाथपुर-अंबिकापुर मार्ग पर ग्राम लालमाटी के पास पहुंची ही थी कि रफ्तार अधिक होने के कारण चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क पर पलट (Bus accident in Ambikapur) गई। हादसे के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई।
कई यात्री खुद बस से बाहर निकल गए तो कई को वहां से गुजर रहे लोगों ने बाहर निकाला। हादसे में 8-10 यात्री घायल हो गए। उन्होंने संजीवनी की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें : बस हादसे में मृत ‘लवली’ रोटी बैंक की थी को-ऑर्डिनेटर, पति की भी हो गई मौत, एक साथ उठी अर्थी तो रो पड़े शहरवासी


आईं थीं मामूली चोट
बस हादसे (Bus accident) में घायल यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार पश्चात सभी को छुट्टी दे दी गई। घायलों में मनोज यादव, सुरेंद्र पाल, विष्णु नारायण, रामधन, अरविंद, आदर्श बड़ा सहित अन्य शामिल हैं।

अंबिकापुर की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur Crime

ट्रेंडिंग वीडियो