scriptमैनपाट बस हादसे में गंभीर 3 जवानों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से ले जाया गया रायपुर | bus accident: In bus accident 3 constable were airlift to Raipur | Patrika News

मैनपाट बस हादसे में गंभीर 3 जवानों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से ले जाया गया रायपुर

locationअंबिकापुरPublished: Oct 02, 2021 09:21:55 pm

Bus Accident: सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के मुंगेली में आयोजित कार्यक्रम में जवानों की लगाई गई थी ड्यूटी, बस से मुंगेली जाने के दौरान मैनपाट (Mainpat) में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी बस, बस में सवार 38 जवानों में 14 हो गए थे घायल, 3 को बेहतर उपचार के लिए किया गया एयरलिफ्ट

Bus accident in Mainpat

Injured Police jawan’s Airlift by Air force helicopter

अंबिकापुर. मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के 38 जवानों से भरी बस कमलेश्वरपुर के अमगांव में शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर करीब 30 फिट गहरी खाई में पलट गई थी। हादसे में 14 जवान घायल हो गए थे, इनमें से 9 को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसी बीच इनमें से 3 गंभीर घायल जवानों को मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया। रायपुर में उनका और बेहतर उपचार हो सकेगा।


गौरतलब है कि मुंगेली में आयोजित सीएम के कार्यक्रम में इन जवानों की ड्यूटी लगी थी। इसी दौरान वह बस हादसे का शिकार हो गए। गंभीर रूप से घायल जिन जवानों को सेना के हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया है, उनमें जितेन्द्र धुर्वे, भास्कर प्रधान एवं कमलेश कोर्राम शामिल हैं।
airlift
IMAGE CREDIT: Bus accident
सीएम ने कलक्टर को दिए थे निर्देश
बस दुर्घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर संजीव कुमार झा को घायल जवानों को तत्काल उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही गंभीर रूप से घायल जवानों को वायुसेना के हेलीकाप्टर से रायपुर ले जाने के निर्देश दिए थे।

Video: सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी करने जा रहे 38 नव आरक्षकों से भरी बस खाई में पलटी, 14 घायलों में 9 रेफर


खाई में पलट गई थी बस
राजनांदगांव जिले के जवानों की ट्रेनिंग मैनपाट स्थित पुलिस टे्रनिंग स्कूल में चल रही थी। इसी बीच मुंगेली में आयोजित सीएम के कार्यक्रम में जवानों की ड्यूटी लगी। इसमें शामिल होने शनिवार की सुबह 38 जवानों को लेकर बस क्रमांक सीजी 10 सी-0198 मुंगेली जा रही थी।
Bus Accident in Mainpat
IMAGE CREDIT: Police jawans bus accident
बस सुबह करीब 10.30 बजे कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगांव के पास टर्निंग ले रही थी, इसी दौरान चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस रेलिंग तोड़ती हुई पहाड़ से करीब 20 फिट नीचे खाई में जा गिरी थी। हादसे में आरक्षक कमलेश उरांव पिता मलसाय 24 वर्ष, जितेंद्र धुर्वे पिता कलाराम 26 वर्ष,
प्रदीप जायसवाल पिता तुलाराम 25 वर्ष, सूरज कुमार पिता प्रेम सिंह 24 वर्ष, नरेश सिंह पिता मनोहर सिंह 32 वर्ष, पारस पिता भारत यदुवंशी 25 वर्ष, कहुक सिंह पिता राय सिंह 25 वर्ष, पंकज कुमार पिता रामप्रसाद 24 वर्ष समेत एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो