scriptसमय पर ये काम नहीं करने वाले व्यापारी हो जाएं सावधान, …तो की जाएगी सख्त कार्रवाई | Businessmen filed GST return on time otherwife took strict action | Patrika News

समय पर ये काम नहीं करने वाले व्यापारी हो जाएं सावधान, …तो की जाएगी सख्त कार्रवाई

locationअंबिकापुरPublished: Jul 14, 2019 05:13:01 pm

GST : टैक्स बार एसोसिएशन व व्यापारिक संगठन की बैठक में संभागीय संयुक्त आयुक्त ने दी जानकारी

GST meeting

GST meeting

अंबिकापुर. संभागीय संयुक्त आयुक्त जीएसटी आरएन साय ने टैक्स बार एसोसिएशन (Tax bar association), व्यापारिक संगठन व विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ जीएसटी (GST) कार्यालय में बैठक की। इसमें संभागीय आयुक्त ने जीएसटी विवरणी प्रत्येक महीने समय पर भरने के लिए डाटा सही तैयार करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जो व्यापारी विगत कुछ महीनों से विवरणी (GST) समय पर फाइल नहीं कर रहे हैं, विभाग उन पर सख्त कार्रवाई करेगा। साथ ही नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा जाएगा।

यह भी पढ़ें
आधी रात पिता लघुशंका करने उठा तो खुला था बेटी के कमरे का दरवाजा, भीतर गया तो बिस्तर से…


इस दौरान सहायक आयुक्त सुखना राम भगत ने व्यापारियों को सही समय पर टैक्स (GST) अदा करने को कहा, ऐसा न होने की स्थिति में नोटिस उपरांत विभागीय कार्रवाई की बात कही।
इस दौरान बार एसोसिएशन ने संयुक्त आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर तीन सूत्रीय मांगों से अवगत कराया। इसमें विभाग को टीडीएस (TDS) विवरणी समय पर दाखिल करने हेतु निर्देशित करने, पोर्टल व इंटरनेट की समस्याएं दूर करने तथा कई प्रकरणों में विभागीय त्रुटियां दूर करने की मांग शामिल है।
यह भी पढ़ें
दूल्हा मांग में सिंदूर भरने वाला ही था कि अचानक दुल्हन उठकर बोली- मैं किसी और को चाहती हूं, फिर…


ये रहे शामिल
इस दौरान टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके ओझा, सचिव अभिषेक शर्मा, सुलोचना पांडेय, उषा अग्रवाल, प्रवीण मित्तल, एलके द्विवेदी, आरएस शुक्ला, डीके शर्मा, टीएस धंजल, शमशार अली, पुनीत गुप्ता, दिलीप पांडेय, कमलेश जायसवाल, अमित जायसवाल, सुरेश जायसवाल, अजय केशरी,
अजय अग्रवाल, एलपी शर्मा, अंकित गोयल, शुभम सिंघल, अनिमेष शर्मा, योगेश जैन, विनोद बंसल, प्रवीण सिंह, लक्ष्मण साहू व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

सरगुजा जिले की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Surguja News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो