scriptकोविड मरीजों को हर दिन खाना खिला रहीं महिलाएं, इन नंबरों पर कॉल कर भोजन पा सकते हैं जरूरतमंद | Call for food: Needy can call these numbers and get food | Patrika News

कोविड मरीजों को हर दिन खाना खिला रहीं महिलाएं, इन नंबरों पर कॉल कर भोजन पा सकते हैं जरूरतमंद

locationअंबिकापुरPublished: Apr 18, 2021 11:25:34 pm

Call for food: कोविड मरीजों (Covid patients) के लिए भोजन भेज रहे सेवा किटी, वसुधा महिला मंच की महिलाएं, इधर मारवाड़ी युवा मंच की जागृति शाखा की महिलाएं (Womens) जरूरतमंदों को हर दिन उपलब्ध करा रहीं भोजन के 100 पैकेट

Food

Food for Covid patients

अंबिकापुर. कोरोना काल (Corona period) में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना बड़ा ही पुण्य का काम है। यह काम अंबिकापुर शहर में प्रशासन के अलावा महिला मंचों द्वारा किया जा रहा है। अंबिकापुर सेवा किटी एवं वसुधा महिला मंच द्वारा जहां कोविड सेंटर के मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है,
वहीं मारवाड़ी युवा मंच की जागृति शाखा की महिलाओं द्वारा प्रतिदिन भोजन के 100 पैकेट वितरित किया जा रहा है। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है जिस पर कॉल कर जरूरतमंद लोग भोजन प्राप्त कर सकते हैं।

होम आइसोलेशन फीड बैक में राज्य में सरगुजा जिला प्रथम स्थान पर, होम आइसोलेशन में रहते हैं ऐसे मरीज


जागृति शाखा ने शुरू की नि:शुल्क भोजन सेवा
मारवाड़ी युवा मंच की जागृति शाखा की महिलाओं द्वारा सेवा जतन की नई पहल अनवरत जारी है। इसका लाभ संक्रमित लोगों को मिल रहा है। प्रतिदिन लगभग 100 पैकेट भोजन (Food) का वितरण किया जा रहा है। मंच की जागृति शाखा द्वारा राम की रसोई का नि:शुल्क संचालन किया जा रहा है।
शाखा की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने बताया कि जो परिवार कोरोना के प्रकोप से होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं, जिनके यहां खाना बनाने एवं खाने की कमी से परेशानी हो रही है वह लोग सुबह 9 बजे तक फोन पर जानकारी उपलब्ध करा दें, जिससे उनका भोजन तैयार किया जा सके।
साथ ही शाखा ने सूचित किया है कि जो भी परिवार खाद्यान्न की कमी अथवा महामारी के प्रकोप से भोजन प्राप्त करने में असमर्थ हैं वे प्रतिदिन शाखा से नि:शुल्क भोजन प्राप्त कर सकते हैं। जरूरत मंद व्यक्ति 9406450940 सीमा अग्रवाल, 9425269121 गरिमा गोयल, 9826428137 उर्मिला अग्रवाल, 9926348751 बिंदु गोयल के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

अच्छी डाइट के नाम पर भ्रष्टाचार: कोरोना मरीजों को दे रहे 200 रुपए वाला पौष्टिक भोजन, खासियत है कीड़े मिलने की गारंटी- देखें Video


कोविड मरीजों को उपलब्ध करा रहे भोजन
अंबिकापुर सेवा किटी एवं वसुधा महिला मंच की महिलाओं के सहयोग से कोविड सेंटर (Covid center) के मरीजों के भोजन हेतु दाल-चावल, तेल-मसाला, डिस्पोजल व अन्य सामग्री महामारी में सहयोग के लिए दी गई। इसमें डॉली भल्ला, आशा थोरात, इला शर्मा, नमिता चावला, बलविंदर टुटेजा, किरण अग्रवाल तथा वसुधा की सदस्यों का सहयोग रहा।
जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमन्दों को सूखा राशन दिया जा रहा है। उसमें भी सेवा भावी महिलाओं के समूह ने चावल, दाल दिया है। रात्रि कालीन भोजन सेवा सप्ताह में 3 दिन चलती है। लेकिन लॉकडाउन में सभी सदस्य अपनी सेवा प्रतिदिन दे रहीं हैं।
रात्रिकालीन सेवा समूह की सदस्य सीमा अग्रवाल प्रति दिन दोपहर में कम्पनी बाजार एवं अन्य स्थानों पर घर से बनाकर भोजन दे रही हैं। कोविड सेंटर के मरीजों को भोजन की थाली भी भेजी जा रही है।
वन्दना दत्ता, रेखा इंगोले, तनुश्री मिश्रा, चैती अग्रवाल, ज्योति द्विवेदी, स्मिता तिवारी, हिना रिजवी, पल्लवी मुखर्जी, सरीफुन निशा, नसरीन जाफर, सुनीता अग्रवाल, शिल्पी सिंह, लिलि बसु रॉय, राधिका सिंह, संगीता सिंह, श्रद्धा खेर पाण्डे, वसुधा तिवारी, बबली, हिना परवीन, अजेता गुप्ता, आशा बंसल, अनुराधा सिंह, निरन्तर भोजन का पैकेट बनाकर प्रशासन के वालंटियर को उपलब्ध करा रहीं हैं। सूखा राशन का पैकेट भी दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो