scriptआधी रात घर लौट रहे ट्रांसपोर्टर की तेज रफ्तार कार पेड़ से भिड़ी, नाजुक हालत में रायपुर रेफर | Car accident: Transporter car collided from tree, refered Raipur | Patrika News

आधी रात घर लौट रहे ट्रांसपोर्टर की तेज रफ्तार कार पेड़ से भिड़ी, नाजुक हालत में रायपुर रेफर

locationअंबिकापुरPublished: Jul 25, 2019 09:00:00 pm

Car accident: अपने ट्रकों की मरम्मत कराकर अंबिकापुर से देर रात लौट रहा था घर, इसी बीच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से भिड़ गई कार

Car accident

Car accident

अंबिकापुर. ट्रांसपोर्ट व्यवसायी बुधवार की देर रात अंबिकापुर ट्रकों की मरम्मत कराकर बिश्रामपुर स्थित घर कार से वापस लौट रहा था। रात लगभग 1 बजे काली घाट के समीप कार (Car accident) अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : एक बाइक पर 4 युवक भर रहे थे फर्राटे, अचानक सामने से ट्रक ने मार दी टक्कर, बुझ गया एक घर का चिराग, 3 गंभीर

सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित पुलिस लाइन चोपड़ा कालोनी निवासी 35 वर्षीय विकास कुमार सिंह पिता धर्मजीत सिंह ट्रांसपोर्ट व्यवसायी है। बुधवार को वह अंबिकापुर में अपने दो ट्रक की मरम्मत कराकर देर रात 1 बजे कार (Car accident) क्रमांक सीजी 04 एम 1403 से घर लौट रहा था।
Car accident in Ambikapur
रात लगभग 1 बजे उसकी कार अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर स्थित काली घाट मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई और कार (Car accident) सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व ट्रांसपोर्टर गम्भीर रूप से घायल हो गया। वह कार (Car accident) में ही काफी देर तक फंसा रहा, इस बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें
पति और भैया-भाभी को बचाने फेंका दुपट्टा, खींचने लगी तो खुद भी गिर गई नदी में, चारों नवविवाहितों की डूबकर मौत


प्राथमिक उपचार पश्चात रायपुर रेफर
यहां से घायल ट्रांसपोर्टर को अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखकर डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in ambikapur

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो