CG incident: रक्षाबंधन पर पति से जिद कर मायके गई थी महिला, पहुंचते ही हो गई मौत, लगा ये आरोप
CG incident: 2 दिन पहले ही महिला बस में बैठकर पहुंची थी मायके, इसी बीच मायके से पति के पास आया फोन, इधर मायके वालों ने पति पर मारपीट करने का लगाया आरोप
अंबिकापुर.CG incident: रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने पति से जिद कर एक महिला अपने मायके गई थी। इसी बीच उसकी तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। मायके वालों ने उसे फोन कर बताया कि उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत (CG incident) हो गई। इस मामले में मृतका के मायके वालों ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सावांरावां निवासी हेमा कुशवाहा पति प्रदीप कुशवाहा (30) की मायके में अचानक तबियत बिगड़ गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पति ने पुलिस को बताया कि 7 साल से हेमा गैंगरीन की बीमारी से पीडि़त थी, उसका इलाज चल रहा था।
रक्षाबंधन पर अपने मायके जाने के लिए वह 10 अगस्त को जिद कर रही थी। उसने बीमारी का हवाला देकर उसे मना किया, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद उसने उसे मायके जाने के लिए पटना बस स्टैंड में बस में बैठा दिया था। इसी बीच 12 अगस्त को ससुर ने उसे फोन कर जानकारी दी कि हेमा का तबियत बिगड़ (CG incident) गई है।
ससुर ने उससे ये भी कहा कि हेमा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रहे हैं। सूचना पर पति अंबिकापुर अस्पताल पहुंचा। यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं मृतका के मायके वालों ने पति पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
Hindi News/ Ambikapur / CG incident: रक्षाबंधन पर पति से जिद कर मायके गई थी महिला, पहुंचते ही हो गई मौत, लगा ये आरोप