Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG road accident: सडक़ हादसे में 2 महिलाओं की मौत, 2 युवक घायल, ट्रक ने कार को टक्कर मारी फिर बाइक को 3 किमी घसीटा

CG road accident: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में हुई चार अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाएं, पुलिस ने बाइक, ट्रक, स्कूटी व कार चालक के खिलाफ दर्ज किया अपराध

2 min read
Google source verification
CG road accident

Accidental car

उदयपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अलग अलग दुर्घटनाओं में 2 महिलाओं की मौत हो गई, वहीं दो युवक घायल हो गए। दूसरी घटना में ट्रक ने अल्टो कार को टक्कर (CG road accident) मारने के बाद 2 बाइक को भी टक्कर मारी। एक बाइक को ट्रक करीब 3 किमी तक घसीटता ले गया। फिर सडक़ किनारे चल रही महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला की मौत हो गई। चारों ही सडक़ दुर्घटना में पुलिस ने वाहन सवारों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।

पहली दुर्घटना में एक बाइक सवार ने ग्राम खम्हरिया में सडक़ किनारे चल रही महिला सूरजपति उम्र लगभग 60 वर्ष को जबरदस्त ठोकर मार दी। इससे उस महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।

दूसरी दुर्घटना में शाम 6 बजे करीब अंबिकापुर से रायपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमबी 5032 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एनएच 130 पर ग्राम डांडगांव मांझापारा में सबसे पहले सडक़ किनारे खड़ी एक बाइक को टक्कर मारी। फिर अल्टो कार के साथ ही 2 और बाइक को भी टक्कर मार दी।

इस दौरान ट्रक के सामने वाले हिस्से में एक बाइक फंस गई। बाइक को ट्रक 3 किलोमीटर घसीट कर ग्राम गुमगा के कोटर बुड़ा जंगल तक ले गया। इसी दौरान बाजार जाने के लिए सडक़ किनारे चल रही महिला उमा देवी उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी ग्राम डांडग़ांव को अपनी चपेट में ले लिया।

महिला के सिर पैर में आई गंभीर चोट की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में महिला को अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: Elephants killed 2 child: Video: 11 हाथियों ने मासूम भाई-बहन को कुचलकर मार डाला, 2 बच्चों को लेकर भागे माता-पिता, तीसरे ने छिपकर बचाई जान

बीमार बहन के लिए खाना ले जा रहे भाई को स्कूटी ने मारी टक्कर

तीसरी घटना में उदयपुर सेंट्रल बैंक चौक के समीप एक स्कूटी चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक में अपनी बीमार बहन के लिए खाना लेकर अंबिकापुर जिला अस्पताल जा रहे लक्ष्मणगढ़ निवासी 23 वर्षीय सत्यनारायण को ठोकर मार दी। इससे युवक को गंभीर चोटें आईं, उसे उपचार हेतु अंबिकापुर ले जाया गया।

चौथी दुर्घटना में शाम सात बजे करीब अलकापुरी पेट्रोल पंप के पास इनोवा कार क्रमांक सीजी 15 ईडी 7920 के चालक ने बाइक सवार तिलेश्वर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जजगी को टक्कर मार दी। इससे युवक का पैर टूट गया, सिर व कमर में भी चोटें आईं। उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग