scriptCG के इस जिले ने रचा इतिहास, एक साल में ही 22वें से दूसरे स्थान पर लगाई छलांग | CG's this district made history, got 2nd rank from 22th | Patrika News

CG के इस जिले ने रचा इतिहास, एक साल में ही 22वें से दूसरे स्थान पर लगाई छलांग

locationअंबिकापुरPublished: May 10, 2018 04:54:13 pm

10वीं में 3 विद्यार्थियों ने बनाया मेरिट में स्थान, 10वीं में 84.98 तथा 12वीं 88.46 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम

Collector honoured students

Collector honored merit students

अंबिकापुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा घोषित 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम सरगुजा के लिए ऐतिहासिक रहा। 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की प्रदेश रैंकिंग में सरगुजा दूसरे पायदान पर रहा। 10वीं की परीक्षा में 84.98 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे, वहीं 12वीं में 88.46 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। सरगुजा जिले से 3 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया, जिसमें पाचंवे स्थान पर रोशन तिवारी, नौवें पर नन्दलाल तथा दसवें स्थान पर स्वाति गुप्ता हैं।

10वीं की परीक्षा में सरगुजा से 5397 पंजीकृत में से 5210 बालक और 6138 पंजीकृत में 6034 लड़कियां शामिल हुईं। घोषित परीक्षा परिणाम में 1703 बालक व 1982 बालिका प्रथम श्रेणी में रहे। द्वितीय श्रेणी में 2304 बालक तथा 2941 लड़कियां जबकि तृतीय श्रेणी में 287 बालक तथा 273 बालिकायें रहीं।

इसी तरह 12वीं 4249 बालक तथा 4494 बालिका परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। 4169 बालक तथा 4458 बालिका परीक्षा में शामिल हुईं। 1194 बालक और 4443 बालिक प्रथम श्रेणी में पास हुए। 1722 बालक तथा 2236 बालिका द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। तृतीय श्रेणी में 593 बालक तथा 478 बालिकायें रहीं। 12वीं के सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत 88.46 रहा। सरगुजा जिले में 9490 परीक्षार्थी पास हुए। इस तरह 10वीं व 12वीं में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया।
Roshan got 5th rank in 10th
10वीं में 30 तो १२वीं में 20.67 फीसदी बढ़ा परिणाम
सरगुजा जिले के परीक्षा परिणामों को देखें तो सत्र 2017-18 में 10वीं में लगभग 30 फीसदी बढ़त के साथ 84.98 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। 2017 में 55.08, 2016 में 51.83, 2015 में 50.69, 2014 में 58.34 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा। इसी तरह 12वीं का परीक्षा परिणाम में काबिले तारीफ रहा। जिले का 88.46फीसदी परीक्षा परिणाम रहा जो गत वर्ष की अपेक्षा 20.67 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। 2017 में 67.79 2016 में 73.78, 2015 में 70.50 तथा 2014 में 70.56 फीसदी रहा है।

सफलता के लिए शिक्षाकर्मियों ने दी बधाई
सरगुजा जिले के कक्षा दसवीं और बारहवीं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर जिले के शिक्षक संवर्ग में उत्साह व्याप्त है। जिले की यह उपलब्धि कक्षा 10वीं एवं 12वीं में क्रमश: 88 एवं 84 प्रतिशत प्रतिशत के साथ-साथ कक्षा दसवीं के मेरिट लिस्ट में 3 बच्चों ने अपना अपना स्थान बनाया और पूरे प्रदेश में सरगुजा जिला परीक्षा परिणाम में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
यह उपलब्धि जिला प्रशासन खासकर कलेक्टर महोदय निर्धारित लक्ष्य कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा उसकी सतत सतत मॉनिटरिंग तथा मार्गदर्शन एवं जिले के शिक्षकों के अथक प्रयास इन छात्रों के मेहनत से प्राप्त हुआ है। इसके लिए शालेय शिक्षाकर्मी संघ के सदस्यों ने कलेक्टर महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर उनको बधाई प्रेषित करते हुए जिले के सभी शिक्षकों के इस प्रयास को के लिए बधाई दी।
आगे भी जिले में खास तौर से शासकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बना रहे, इस बात के लिए जिला प्रशासन को आश्व्रस्त किया गया। शालेय शिक्षाकर्मी संघ के सदस्यों ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर मेरिट में स्थान बनाने वाले छात्रों सहित उनके अभिभावको विद्यालय के शिक्षकों एवं जिले की इस उपलब्धि के लिए जिले के सभी शिक्षक साथियों को उनके प्रयास को उनकी मेहनत को बधाई प्रेषित किया है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, सहायक संचालक आशीष दुबे, आरएमएस प्रभारी वी के राय, भरत अग्रवाल सहित सर्वजीत पाठक जिला अध्यक्ष शालेय शिक्षाकर्मी संघ सुनील सिंह कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष शालेय शिक्षाकर्मी संघ रवि शंकर पांडे निर्झरमंदिलवार सतीश सिन्हा संजीव सिंह दीपक जैन अमरदीप गुप्ता नीरज शुक्ला राजू श्रीवास्तव उपस्थित थे।

सुरजपुर में 10वीं 73.75 तथा 12वीं 79.59 फीसदी रहा
सूरजपुर. सूरजपुर का 10वीं का परीक्षा परिणाम 73.75 फीसदी रहा। पंजीकृत 5467 बालक तथा 6635 बालिकाओं में से ५२६१ बालक तथा ६५१६ बालिका परीक्षा में शामिल हुए। घोषित परीक्षा परिणाम में १२०१ बालक तथा १३८३ बालिका प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। २३४१ बालक तथा २९९९ बालिका द्वितीय श्रेणी में रहे। तृतीय श्रेणी में ३१८ बालक तथा ३८५ बालिकायें रहीं। ८६२७ विद्यार्थी पास हुए। इसी तरह १२वीं में ३५९३ बालक और ३८८२ बालिकायें पंजीकृत थे, जिनमें ३५४३ बालक और ३८५६ बालिकायें परीक्षा में शामिल हुईं। ७२४ बालक व ७३९ बालिकायें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। १३७३ बालक और १६६५ बालिकायें द्वितीय श्रेणी में पास हुए। तृतीय श्रेणी में ६८८ बालक और ६५९ बालिकायें रहीं। ५८६६ उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के साथ जिले का परीक्षा परिणाम ७९.५९ रहा।

बलरामपुर का १०वीं ६३.८७ व १२वीं६६.७७ फीसदी रहा
१०वीं के पंजीकृत ४५५२ बालक तथा ४८८० बालिकाओं में से ४४१२ बालक तथा ४८०५ बालिकायें परीक्षा में शमिल हुईं। ८८१ बालक तथा ७०८ बालिकायें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। १९३२ बालक तथा १८६८ बालिका द्वितीय श्रेणी में पास हुए। तृतीय श्रेणी में २८२ बालक तथा ३१७ बालिकायें उत्तीर्ण हुईं। ५७८८ सफल परीक्षार्थियों के साथ ६३.८७ फीसदी परीक्षा परिणाम रहा। इसी तरह १२वीं के लिए ३२१० बालक तथा ३१४४ बालिकायें पंजीकृत रहीं,
जिसमें ३३५५ बालक तथा ३१२७ बालिकायें परीक्षा में शामिल रहीं। प्रथम श्रेणी में ५२८ बालक तथा ४०२ बालिकायें रहीं। द्वितीय श्रेणी में ११२८ बालक तथा ११५७ बालिकायें रहीं। तृतीय श्रेणी में ४७३ बालक तथा ४६९ बालिकायें रहीं। ४१६६ सफल परीक्षार्थियों के साथ जिले का परीक्षा परिणाम ६६.७७ फीसदी रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो