scriptCGBSE Results 2022: सरगुजा नहीं दे पाया एक भी टॉपर लेकिन 12वीं रिजल्ट में प्रदेश में टॉप पर | CGBSE Results 2022: Surguja could not give a single topper | Patrika News

CGBSE Results 2022: सरगुजा नहीं दे पाया एक भी टॉपर लेकिन 12वीं रिजल्ट में प्रदेश में टॉप पर

locationअंबिकापुरPublished: May 14, 2022 07:27:18 pm

CGBSE Results 2022: 12वीं में उत्तीर्ण छात्र रैंक (Pass Student Rank) में सरगुजा जिले को प्रदेश में मिला पहला पायदान, हायर सेकेण्डरी (Higher secondary school) में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल अंबिकापुर की बबीता सिंह व हाई स्कूल (High School) में समीर कुमार सिंह रहे जिले के टॉपर

CGBSE results 2022

Toppers Babita Singh and Samir Kumar Singh

अंबिकापुर. CGBSE Results 2022: छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10वीं व 12वीं के नतीजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम के द्वारा घोषित किया गया। 10वीं में टॉप-10 में 71 छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया लेकिन सरगुजा से एक भी टॉपर नहीं मिले, वही हाल 12वीं का भी रहा। 12वीं में भी एक भी छात्र मेरिट लिस्ट (Merit List) में स्थान नहीं बना सका। सरगुजा के लिए सबसे संतुष्टि भरी बात यह रही कि 12वीं के परीक्षा परिणाम में जिले ने परचम लहराते हुए उत्तीर्ण छात्र के रैंक में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। 12वीं में कुल शामिल छात्रों में से उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 90.76 है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है।

12वीं में बबीता व 10वीं में समीर जिले के टॉपर
12वीं में सरस्वती शिशु मंदिर अंबिकापुर की छात्रा बबीता सिंह व 10वीं में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अंबिकापुर के छात्र समीर कुमार सिंह जिले के टॉपर बने। दोनों ने 94-94 प्रतिशत अंक हासिल किए। हाई स्कूल परीक्षा में 84.27 प्रतिशत उत्तीर्ण छात्र के साथ सरगुज़ा जिला चौथे स्थान पर रहा।

12वीं में 1344 छात्र रहे प्रथम
इस संबंध में डीईओ ने बताया कि हायर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल होने के लिए 9338 छात्र पंजीकृत हुए जिनमें से 9116 छात्र परीक्षा मे सम्मिलित हुए। परीक्षा में 3901 बालक व 5215 बालिकाएं शामिल हुई।
एक छात्र का परीक्षा परिणाम रोकते हुए 9115 छात्रों के परिणाम घोषित किए गए। घोषित परीक्षा परिणाम में 8273 छात्र उतीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 1344 छात्र तथा 2235 छात्राएं, द्वितीय श्रेणी में 1984 छात्र तथा 2477 छात्राएं, तृतीय श्रेणी में 145 छात्र तथा 88 छात्राएं है। 520 छात्रों को पूरक की पात्रता है।

CGBSE Results 2022: 10वीं में सुमन व सोनाली तो 12वीं में कुंती को को मिला पहला रैंक, पढ़ें टॉपर्स की सक्सेस स्टोरी


10वीं में 1904 प्रथम श्रेणी में पास
हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होने के लिए 11584 छात्र पंजीकृत हुए जिनमें से 11011 छात्र परीक्षा मे सम्मिलित हुए। परीक्षा में 5070 बालक व 5941 बालिकायें शामिल हुई। 111 छात्रों का परीक्षा परिणाम रोकते हुए 10900 छात्रों के परिणाम घोषित किये गए। घोषित परीक्षा परिणाम में 9186 छात्र उतीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 1904 छात्र तथा 2910 छात्रायें, द्वितीय श्रेणी में 1864 छात्र तथा 1964 छात्रायें, तृतीय श्रेणी में 325 छात्र तथा 215 छात्रायें है। 433 छात्रों को पूरक की पात्रता है।

कलक्टर ने दी बधाई
सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम में सरगुज़ा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर आने में जिलेवासियों को बधाई दी है। साथ ही दोनों परीक्षाओं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो