scriptCGRDCL not made road on time, ENC reprimanded on CE and SE | सीजीआरडीसीएल समय पर नहीं बना पा रहा सडक़, सीई और एसई पर जमकर भडक़े इंजीनियर इन चीफ | Patrika News

सीजीआरडीसीएल समय पर नहीं बना पा रहा सडक़, सीई और एसई पर जमकर भडक़े इंजीनियर इन चीफ

locationअंबिकापुरPublished: Feb 11, 2023 05:05:08 pm

CGRDCL: ईएनसी ने सरगुजा जिले के सीई व एसई की ली बैठक, नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि समय पर सडक़ निर्माण नहीं होने से राज्य शासन पर पड़ता है अतिरिक्त भार, सडक़ का एस्टीमेट बनाने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई के दिए निर्देश

CGRDCL
CGRDCL road demo pic
अंबिकापुर. CGRDCL: सीजीआरडीसीएल द्वारा सरगुजा जिले में कई सडक़ों का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदारों के अलावा जिले के सीई व एसई की उदासीनता के कारण निर्धारित समय पर सडक़ का काम पूर्ण नहीं हो पा रहा है। यह देख पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ (ईएनसी) ने नाराजगी व्यक्ति की है। बुधवार को ईएनसी ने सरगुजा के सीई व एसई की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीजीआरडीसीएल (CGRDCL) के तहत समय पर सडक़ का निर्माण नहीं होने से राज्य सरकार को एक्सटेंशन देना पड़ेगा। इससे राज्य सरकार को अतिरिक्त राशि का भार पड़ेगा। इसे लेकर वे सीई व एसई पर जमकर नाराज हुए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.