वोटिंग के दिन ही होगी छठ पर्व की शुरुआत, मतदान कम होने की आशंका पर भाजपा ने तिथि बढ़ाने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र
अंबिकापुरPublished: Oct 14, 2023 09:18:12 pm
Chhattisgarh Assembly election 2023: भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में बताया कि 17 नवंबर से है छठ की शुरुआत, श्रद्धालु सहित परिवार के सदस्य भी हो जाएंगे व्यस्त


BJP gave a letter to election officer
अंबिकापुर. Chhattisgarh Assembly election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि घोषित कर दी गई है। दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है, इसमें अधिकांश जिले उत्तर छत्तीसगढ़ के हैं, जहां छठ (Chhath) पर्व धूमधाम से मनाया जाना है। सूर्योपासना के महापर्व की शुरुआत 17 नवंबर से ही होनी है। ऐसे में मतदान के प्रभावित होने की आशंका जताई जाने लगी है। इसके मद़्देनजर राजनीतिक दल मतदान की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। भाजपा ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है।