scriptChhattisgarh DGP: DGP said- We drove the Naxalites from Budhapahad | डीजीपी बोले- हमने नक्सलियों को उनके गढ़ बूढ़ापहाड़ से खदेड़ा, जारी रहेगा अभियान | Patrika News

डीजीपी बोले- हमने नक्सलियों को उनके गढ़ बूढ़ापहाड़ से खदेड़ा, जारी रहेगा अभियान

locationअंबिकापुरPublished: Sep 22, 2022 09:00:51 pm

Chhattisgarh DGP: छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा पहली बार पहुंचे सरगुजा, रेंज स्तरीय बैठक में 28 पुलिस अधिकारी रहे मौजूद, डीजीपी (DGP) ने नक्सल अभियान पर खुलकर की चर्चा, बताया- पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर भी फोर्स का अस्थायी कैंप बनाया ताकि नक्सली बूढ़ापहाड़ से भागकर उस ओर न जा सकें

Chhattisgarh DGP
Chhattisgarh DGP Ashok Juneja in Ambikapur
अंबिकापुर. Chhattisgarh DGP: पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा गुरुवार को पहली बार संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर पहुंचे और संभाग स्तरीय अपराध संबंधी समीक्षा बैठक ली। इस दौरान रेंज के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक से पूर्व आईजी सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव द्वारा संभाग के सभी जिलों की सामान्य भौगोलिक जानकारियों से अवगत कराया गया। बैठक में डीजीपी ने कहा कि हमने नक्सलियों को उनके गढ़ बूढ़ापहाड़ से खदेड़ दिया है। संभाग स्तरीय बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, विवेकानंद सिन्हा (नक्सल अभियान), संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक अअवि, आरएन दास समनि एसआईबी के साथ रेंज के पुलिस अधीक्षकों के साथ ही कुल 28 राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.