scriptBreaking News : इन 2 गांवों के लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार, इस बात से नाराज हैं यहां के 1400 वोटर | Chhattisgarh election- Voters of 2 village are boycotted election | Patrika News

Breaking News : इन 2 गांवों के लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार, इस बात से नाराज हैं यहां के 1400 वोटर

locationअंबिकापुरPublished: Nov 20, 2018 03:47:08 pm

प्रशासन को जब लगी इसकी भनक तो दी गई समझाइश, 6 घंटे में मात्र 200 वोटर ही घर से निकले बाहर

Voting boycott

Villagers boycotted election

अंबिकापुर. लोकतंत्र के इस महापर्व में आज हर कोई जहां वोटिंग कर रहा है वहीं कुछ जगहों पर वोटर इस कदर नाराज हैं कि सामूहिक रूप से इसका बहिष्कार कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के 2 गांवों से सामने आया है। दोनों गांवों में करीब 1400 वोटर हैं।
यहां के ग्रामीणों ने एक महीने पहले से ही अपने गांव के बाहर मतदान बहिष्कार का बोर्ड टांग रखा था। इसी को अमलीजामा पहनाने दोनों गांवों के वोटर मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचे। मतदान बहिष्कार की सूचना जब प्रशासन को लगी तो वे ग्रामीणों को समझाइश देने पहुंचे। मतदान को प्रभावित करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवापारा खुर्द व नानदमाली के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। दोनों गांवों में करीब 1400 वोटर हैं। आज वोटिंग करने जब दोनों मतदान केंद्रों तक ग्रामीण नहीं पहुंचे तो प्रशासन में खलबली मच गई।
इसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों को समझाइश देने भेजा गया। समझाइश के बाद करीब 200 ग्रामीणों ने ही दोपहर 2.30 बजे तक वोट किया था। इधर प्रशासन द्वारा इन दो गांवों में मतदान को प्रभावित करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इस बात को लेकर है नाराजगी
पत्रिका को सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ग्रामीणों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि इनके गांव से होकर गुजरने वाली सड़क को बनाने की स्वीकृति मिली थी वे रुपए कहां गए, यह पता नहीं चल सका है। इसके अलावा दोनों गांवा में विकास कार्य नहीं होने की बात कही जा रही है।

कुछ लोगों को लिया गया है हिरासत में
सूचना मिलने पर टीम भेजी गई थी। दोनों गांवों में मतदान को प्रभावित करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। वोटिंग प्रतिशत कम है तो मैं टीम भेजकर फिर दिखवाता हूं।
सारांश मित्तर, कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी, सरगुजा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो