scriptदर्दनाक : बस में थी भीड़ इसलिए गेट पर लटका था छात्र, गिरा तो सिर पर चढ़ गया पहिया | Chhattisgarh news- Student crushed under the bus wheel -Ambikapur news | Patrika News

दर्दनाक : बस में थी भीड़ इसलिए गेट पर लटका था छात्र, गिरा तो सिर पर चढ़ गया पहिया

locationअंबिकापुरPublished: Oct 07, 2017 02:45:01 pm

सूरजपुर जिले के ग्राम गोविंदपुर बाजार के पास हुआ दर्दनाक हादसा, फिसलकर गिरा तो पिछले पहिए में कुचल गया सिर

dead body of student

student dead body on road

पोड़ी मोड़. ग्राम गोविंदपुर बाजार के पास शुक्रवार की सुबह यात्री बस से गिरकर कॉलेज के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बस में काफी भीड़ होने की वजह से दरवाजे पर लटक कर खड़ा था। अचानक दरवाजे से उसका हाथ छूट गया और वह सड़क पर जा गिरा।
इस दौरान उसका सिर बस के पिछले पहिए के नीचे आकर कुचल गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। छात्र प्रतापपुर कॉलेज जाने बस में सवार हुआ था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

सूरजपुर जिले के ग्राम बड़वार निवासी 22 वर्षीय अनीश पिता मो. सादिक रमकोला से अंबिकापुर चलने वाली दुर्गा बस क्रमांक सीजी 04 ई-7333 से शुक्रवार की सुबह कॉलेज जाने प्रतापपुर के लिए निकला था। बस में काफी भीड़ होने की वजह से अनीश दरवाजे पर ही लटक कर खड़ा था।
रास्ते में गोविंदपुर बाजार के पास अचानक हाथ छूटने व पैर फिसलने की वजह से वो नीचे गिर गया और बस का पिछला पहिया उसके सिर पर चढऩे से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही प्रतापुपर तहसीलदार जेपी तिवारी, नायब तहसीलदार श्री पड़वार, एसडीओपी शुक्ला, चंदौरा थाना प्रभारी सीपी तिवारी व रेवटी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा।
मौके पर मौजूद जनपद सदस्य जगतलाल आयम व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी ने फोन पर जनपद सीईओ से बात कर मृतक के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि देने की बात कही।

परिजनों व गांव में पसरा मातम
बस के नीचे कुचलकर छात्र के मौत की खबर जैसे ही उसके घर व गांव में लगी वहां चीख-पुकार मच गई। युवक के माता-पिता का जहां रो-रोकर हाल-बेहाल है वहीं गांव में मातम पसर गया है।

बसों पर हो सख्त कार्रवाई
जनपद सदस्य ने कहा कि जिस तरीके से बसों में क्षमता से अधिक यात्रियों को सफर कराया जा रहा है, उससे इस तरह की घटनाएं हो रहीं हैं। इस मामले में बसों की जांच कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो