scriptमुख्य चुनाव आयुक्त ने अंबिकापुर की 105 वर्षीय कनक रानी दत्ता के लिए किया ट्वीट, लिखी ये बातें | Chief election commissioner tweeted for 105 year old Kanak Rani Dutta | Patrika News

मुख्य चुनाव आयुक्त ने अंबिकापुर की 105 वर्षीय कनक रानी दत्ता के लिए किया ट्वीट, लिखी ये बातें

locationअंबिकापुरPublished: Apr 25, 2020 02:24:22 pm

Chief Election Commission: वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कनक रानी दत्ता ने निर्वाचन अधिकारियों की सहायता से अपना वोट डाला था

मुख्य चुनाव आयुक्त ने अंबिकापुर की 105 वर्षीय कनक रानी दत्ता के लिए किया ट्वीट, लिखी ये बातें

Election commission of India tweet for Kanak Rani

अंबिकापुर. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief Election Commissioner) ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट में अंबिकापुर की १०५ वर्षीय कनक रानी दत्ता द्वारा मतदान करने पर उन्हें सभी के लिए आइकॉन बताया है। उन्होंने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक अकाउंट से मैसेज पोस्ट किया है।
इसमें लिखा है कि देश के प्रत्येक व्यस्क नागरिक चाहे वो गरीब, अनपढ़, नि:शक्तजन, थर्ड जेंडर या फिर वृद्ध हो, उन सभी के पास एक समान मताधिकार राइट टू वोट होता है। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की वरिष्ठ नागरिक आइकॉन कनक रानी दत्ता जो 105 वर्ष की हैं,
मुख्य चुनाव आयुक्त ने अंबिकापुर की 105 वर्षीय कनक रानी दत्ता के लिए किया ट्वीट, लिखी ये बातें
उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में निर्वाचन अधिकारियों की सहायता से अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि यह देश हमारे पूर्वजों के बलिदान का परिणाम है और इसे अक्षुण्ण रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम सभी को एक मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना चाहिए।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा किया गया यह ट्वीट अंबिकापुर वासियों के लिए गर्व की बात है। गौरतलब है कि कनक रानी दत्ता की पुत्री वंदना दत्ता महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बाल संप्रेक्षण गृह में अधीक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। रिटायर होने के बाद वे समाज सेवा कर रही हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने अंबिकापुर की 105 वर्षीय कनक रानी दत्ता के लिए किया ट्वीट, लिखी ये बातें
वहीं कनक रानी दत्ता के पोते नवनीकांत दत्ता उपभोक्ता फोरम के सदस्य हैं। 105 वर्षीय कनक रानी दत्ता अंबिकापुर के लिए एक धरोहर की तरह हैं।

सरगुजा जिले की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Surguja News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो