scriptचिटफंड कंपनी के डायरेक्टर सहित 3 आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, रुपए डबल करने का झांसा दे लाखों रुपए लेकर थे फरार | Chitfund company: 3 arrested including Chitfund company director | Patrika News

चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर सहित 3 आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, रुपए डबल करने का झांसा दे लाखों रुपए लेकर थे फरार

locationअंबिकापुरPublished: Oct 14, 2020 10:45:14 pm

Chitfund Company: लोगों के रुपए लेकर कंपनी बंद की और हो गए थे फरार, शहर के एक व्यक्ति ने कोतवाली (Kotwali) में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस पहुंची रायपुर (Raipur)

चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर सहित 3 आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, रुपए डबल करने का झांसा दे लाखों रुपए लेकर थे फरार

Accused arrested

अंबिकापुर. कोतवाली पुलिस ने चिटफंड कंपनी (Chitfund company) के डायरेक्टर (Director) सहित 3 आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया है। तीनों पिछले एक साल से फरार चल रहे थे।

कंपनी द्वारा जिले के लोगों को 5 साल में रुपए डबल करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई थी। जून 2019 में कोतवाली में कंपनी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से सभी फरार चल रहे थे।

शहर के घुटरापारा निवासी शंकर राम यादव पिता जगेश्वर राम ने 13 जून 2019 को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रिंग रोड नमनाकला स्थित साईं दीप प्रोड्यूसर कंपनी तथा साईं दीप फ्यूचर स्टेट डवलपर्स इंडिया लिमिटेड के संचालक भूपेन्द्र कुमार साहू, रीना साहू, एनआर साहू व अन्य द्वारा लोगों को कंपनी से जोडक़र साढ़े 5 साल में रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए जमा कराए गए थे।
रुपए जमा कराने के बाद उक्त सभी लाखों रुपए ठगी कर अंबिकापुर स्थित कार्यालय बंद कर फरार हो गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इस बीच पुलिस को आरोपियों का रायपुर (Raipur) में होना पता चला।

लोगों के 10 करोड़ रुपए लेकर फरार चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर बिलासपुर और कोरबा से गिरफ्तार, एक की हो चुकी है मौत

इस पर कोतवाली टीआई भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में टीम को गठित कर रायपुर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने रायपुर के खरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा निवासी 39 वर्षीय भूपेन्द्र कुमार साहू, दिलीप साहू व रायपुर के आंरग थाना निवासी ग्राम बैहार निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है।

तीनों को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 तथा छत्तीसगढ़ निपेक्षकों के संरक्षण अधिनियम की धारा १० के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

निवेश राशि से खरीद ली जमीन
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रुपए दोगुनी (Double) करने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए जमा कराया गया था। उक्त निवेश की रकम से महाराष्ट्र, बालाघाट, मध्यप्रदेश, शेरघाटी, बिहार में आरोपियों ने जमीन खरीद ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो