scriptCleanliness Didi of Ambikapur lit the lamp in New Delhi, clapped | अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट दिवस: नई दिल्ली में अंबिकापुर की स्वच्छता दीदी ने प्रज्ज्वलित किया दीप, बजीं तालियां | Patrika News

अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट दिवस: नई दिल्ली में अंबिकापुर की स्वच्छता दीदी ने प्रज्ज्वलित किया दीप, बजीं तालियां

locationअंबिकापुरPublished: Mar 29, 2023 07:41:08 pm

International Zero Waste Day: भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट दिवस पर 29 मार्च को किया गया था कार्यशाला का आयोजन, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी थे मुख्य अतिथि

Ambikapur Nagar Nigam
Cleanliness DiDi lit the lamp in New Delhi On International Zero Waste Day
अंबिकापुर. International Zero Waste Day: स्वच्छता के क्षेत्र में अंबिकापुर नगर निगम का डंका पूरे देश में बज रहा है। देश-विदेश के 200 से अधिक शहर अंबिकापुर के सॉलिड एंड वेस्ट मैनेजमेंट को अपना रहे हैं। देश के लगभग सभी राज्यों के 1000 से अधिक प्रतिभागी यहां के स्वच्छता मॉडल का अध्ययन कर सराहना कर चुके हैं। इसी बीच 29 मार्च को अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में भी अंबिकापुर के नाम पर खुब तालियां बजीं। कार्यशाला के शुभारंभ में दीप प्रज्वलन के लिए अंबिकापुर से कार्यशाला में हिस्सा लेने गई स्वच्छता दीदी श्वेता सिन्हा को मंच पर आमंत्रित किया गया। कार्यशाला में निगम आयुक्त सहित अंबिकापुर की 5 स्वच्छता दीदी नई दिल्ली प्रवास पर हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.