scriptसीएम ने 58 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात, कहा- कोरोना काल में भी चलती रही विकास की गति | CM Bhupesh Baghel: CM gave a gift of development works worth 58 crores | Patrika News

सीएम ने 58 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात, कहा- कोरोना काल में भी चलती रही विकास की गति

locationअंबिकापुरPublished: Sep 19, 2021 08:02:57 pm

CM Bhupesh Baghel: वर्चुअल कार्यक्रम (Virtual programme) में 3 कार्य का भूमिपूजन एवं 5 कार्यों का किया लोकार्पण, कहा- कोरोना की दूसरी लहर (2nd wave) का प्रभाव कम होते ही विकास ने पकड़ी रफ्तार

CM Bhupesh Baghel Inaugrated development work

CM Bhupesh Baghel

अंबिकापुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को 58 करोड़ 43 लाख 98 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात जिले को दी। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 19 करोड़ 22 लाख 94 हजार रुपए के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण और 39 करोड़ 21 लाख 4 हजार रुपए के 3 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
रायपुर में मुख्यमंत्री के साथ गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अम्बिकापुर स्थित उच्च विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफी अहमद, वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम,
जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ. अजय तिर्की, कमिश्नर जी किंडो कलक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh Government
IMAGE CREDIT: Development work
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल में भी विकास की गति निरंतर चलती रही तथा दूसरी लहर का प्रभाव कम होते ही विकास कार्योंं में और तेजी आई। उन्होंने कहा कि वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण और जन सुविधा विकास की योजनाओं पर भी तेजी से काम हो रहा है। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से आमजनों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलेगी।

सरगुजा में 574 करोड़ के 101 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कर सौगात देंगे सीएम


इन कार्यों की दी सौगात
मुख्यमंत्री बघेल ने अम्बिकापुर में 14 करोड़ 57 लाख 12 हजार रुपए की लागत से निर्मित 500 सीटर अनुसूचित जनजाति छात्रवास भवन, 1 करोड़ 31 लाख 32 हजार रुपए की लागत से लाइवलीहुड कालेज अम्बिकापुर में निर्मित बालक छात्रावास भवन, राजमोहिनी देवी शासकीय कन्या महाविद्यालय अम्बिकापुर में 1 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से निर्मित 6 अतिरिक्त कक्ष,
अम्बिकापुर में 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एसडीआरएफ जवानों के लिए बैरक तथा पांच संभाग मुख्यालयों में 1 करोड़ 33 लाख 95 हजार रुपए की लागत से निर्मित फायर स्टेशन का लोकार्पण किया।
इसके साथ ही रघुनाथपुर-लुंड्रा-धौरपुर मार्ग में 32 करोड़ 31 लाख 86 हजार रुपए की लागत से पुल-पुलियों सहित सड़क निर्माण कार्य, लुंड्रा मे 3 करोड़ 44 लाख 59 हजार रुपए की लागत से शासकीय आईटीआई भवन तथा इतने ही लागत से उदयपुर में बनने वाले आईटीआई भवन का भूमिपूजन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो