scriptये जानकारी नहीं देने पर भड़के CM भूपेश, कलक्टर को नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर मांगा जवाब | CM Bhupesh reprimand on collector, gave notice | Patrika News

ये जानकारी नहीं देने पर भड़के CM भूपेश, कलक्टर को नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर मांगा जवाब

locationअंबिकापुरPublished: Jan 18, 2019 08:47:57 pm

सरगुजा जिले में जानकारी से संबंधित कुल 606 आवेदन हैं लंबित, जानकारी देने में जिला प्रशासन द्वारा बरती गई थी लापरवाही

CM Bhupesh

CM Bhupesh Baghel

अंबिकापुर। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित आवेदनों की जानकारी सीएम द्वारा एक माह पूर्व मांगी गई थी लेकिन जानकारी देने में जिला प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती गई।

इससे नाराज होकर मुख्यमंत्री ने कई कलक्टर को नोटिस जारी करते हुए ३ दिन के अंदर जवाब मांगा है। सरगुजा कलक्टर को भी लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित आवेदनों की जानकारी सरकार को उपलब्ध नहीं कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित आवेदनों की जानकारी प्रदेश में नयी सरकार के शपथ ग्रहण करने के साथ ही मांगी गई थी लेकिन सरकार के निर्देश को जिला प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए अभी तक लंबित आवेदनों की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। इसपर सीएम ने काफी तल्ख रवैया अपना लिया है।
सीएम भूपेश बघेल ने एक माह पूर्व सरगुजा कलक्टर से भी लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित आवेदनों व निराकरण की स्थिति की जानकारी मांगी थी। इसके बावजूद अभी तक आवेदनों की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
सरगुजा जिले में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अब तक 606 आवेदन लंबित हैं, जिनका समय सीमा के अंदर निराकरण नहीं किया जा सका है।


जानकारी की जा रही एकत्रित
कारण बताओ नोटिस मिलते ही कलक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने अधिकारियों को बुलाकर सभी लंबित आवेदनों की जानकारी व निराकरण की समय-सीमा तय करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी कर्मचारी देर रात तक लंबित आवेदनों की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं, ताकि सीएम द्वारा निर्धारित समय सीमा में इसका जवाब दिया जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो