अंबिकापुर के सर्किट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि सभी योजनाएं व्यक्ति को केंद्र में रखकर बनाई गई हैं ताकि उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं सहज उपलब्ध हो। आज छत्तीसगढ़ में स्थितयां बदली है, यहां खुशहाली है और लोग भाईचारे के साथ आपस में मिलजुल कर रह रहे है, निश्चित ही इसमें राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों की भी बड़ी भूमिका है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा यदि लोगों का काम समय पर हो जाये तो उनको संतोष मिलता है। अधिकारी विधानसभाओं के भेंट-मुलाकात के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे, इसकी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पृथक से समीक्षा की जाएगी। अधिकारी प्राप्त आवेदनों की पावती देने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री बघेल ने 10 मई को निरीक्षण किये उप स्वास्थ्य केंद्र के सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि अच्छी व्यवस्था से लोगों को लाभ मिलता है और शासन की भी यही मंशा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों की जरूरतों का भी शासन ध्यान रख रही है शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं जितनी अच्छी होंगीं, उसका लाभ वहां कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को भी मिलेगा।
शासकीय संस्थानों में बेहतर सुविधा देने के लिए यदि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की जाए और यह सोचा जाए कि हम सबसे बेहतर कार्य करेंगे तो हर जगह सेवा में सुधार होगा। इसके बाद सीएम सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मंगरैलगढ़ के लिए निकल गए।
यह भी पढ़ें
योगा कर रहे थाना प्रभारी को सांप ने डसा, कुछ काटने का अहसास हुआ तो झट से किया ये काम स्थानीय उत्पादों से भरी टोकरी की भेंट
मंगरैलगढ़ में मंगरैलगढ़ी मंदिर में पूजा करने के बाद सीएम ने वहां के संस्कृत विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की। यहां बच्चों ने गुलमोहर का फूल देकर उनका स्वागत किया।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान वहां की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने स्थानीय उत्पादों से भरी टोकरी भेंट की, जिस सीएम (CM Bhupesh Baghel) ने स्वीकार किया। इसके अलावा सीएम ने 2 नवविवाहित जोड़ों को मैरिज सर्टिफिकेट प्रदान किया।