सीएम बघेल ने कहा कि 7 विधानसभा का फीडबैक मैंने लिया है जो बहुत ही अच्छा है। अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक की उपस्थिति ना होने के कारण मैंने दौरा नहीं किया। अंबिकापुर विधायक से हमारी टेलीफोन पर चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि अंबिकापुर को अगले बार देख लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मंगलवार की शाम को अंबिकापुर में मां महामाया के दर्शन करने के बाद आदिवासी समाज की बैठक में शामिल हुआ और भवन निर्माण के लिए भी राशि की घोषणा की है। वहीं अंबिकापुर रघुनाथ जिला चिकित्सालय का नामकरण माता राजमोहनी देवी जिला चिकित्सालय करने की घोषणा की है।
शासकीय योजनाओं का और प्रचार करने की जरूरत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि योजनाओं की और ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने की आवश्यकता है। लोगों को अभी भी कई योजनाओं की जानकारी तक नहीं है और हितग्राहियों के खाते में पैसे भी चले जा रहे हैं उन्हें मालूम तक नहीं चलता है। भूमिहीन श्रमिक योजना हमने पिछले वर्ष शुरू की थी।
पात्र हितग्राहियों को दो हजार रुपए दो किस्तों में भुगतान किया गया जा चुका है। इस वर्ष हम लोगों ने 7 हजार रुपए भूमिहीन श्रमिकों को देंगे। हम लोगों की आय बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं।
काम की बदौलत मिलेंगे वोट
मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच काम इतना कर दें कि हमें लोग काम के बदौलत ही वोट देंगे। जहां एक ओर जीडीपी माइनस में चला गया था, उस स्थिति में भी हमने प्रदेश की जीडीपी को सही स्थिति में रखा। हमने राजीव गांधी किसान योजना के तहत 4 किस्तों में भुगतान किया। जबकि प्रदेश का खजाना बिल्कुल खाली था।
जैविक खेती पर दे रहे विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोठान में गोबर खरीदी की जा रही है। इससे लोगों को फायदा भी मिल रहा है और अब गोबर से सरगुजा जिले के ग्राम बटवाही के स्वयं सहायता समूह द्वारा पेंट भी बनाया जाएगा। जहां महिलाओं को पेंट बनाने की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा, साथ ही आने वाले समय में गोबर से बिजली उत्पादन के साथ जैविक खेती पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
वर्ष 2023 आएगा, तब आएंगे इलेक्शन मोड में
भ्रमण के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव का अभी डेढ़ वर्ष बाकी है, जब कैलेंडर बदलेगा तब वर्ष 2023 में इलेक्शन मोड में आएंगे। भेंट मुलाकात के तहत हम लोगों के बीच आकर उनकी समस्याएं सुनने का काम कर रहे हैं और यह कोई आमसभा नहीं है। कहीं पर भी पेड़ के नीचे लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं।
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोल स्कैम का आरोप भाजपा की सरकार ने 2014 में लगाया था। साथ ही कोल स्कैम में कांग्रेस को पूरे देश में बदनाम भी किया गया। वहीं आज इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सैकड़ों ट्रेनों को कोयला ढुलाई के लिए बंद करना पड़ा है। इसका भविष्य यही है कि ऐसी ट्रेनों को घाटे में दिखाकर बंद किया जाएगा और उन्हें निजी हाथों में सौंप कर केंद्र सरकार अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ लेगी।