scriptCollector came out in the city in the cold night | सर्द रात में शहर में निकले कलेक्टर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों से मिले, डीन से कही ये बात | Patrika News

सर्द रात में शहर में निकले कलेक्टर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों से मिले, डीन से कही ये बात

locationअंबिकापुरPublished: Jan 08, 2023 08:59:41 pm

Collector met with people in cold night: प्रतीक्षा बस स्टैंड में कलेक्टर ने यात्रियों से पूछताछ करते हुए कहा कि रात्रि में बाहर निकलने पर गर्म कपड़े पहनें और कान को ढक कर रखें, अलाव तापते समय आवश्यक दूरी बनाएं रखें

Surguja collector
Collector met with patient in hospital
अंबिकापुर. Collector met with people in cold night: कलेक्टर कुन्दन कुमार ने शनिवार रात को कड़ाके की ठण्ड में शहर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच कर वार्डों में मरीजों तथा उनके परिजनों से हाल-चाल पूछा। इस दौरान कई जरूरतमंदों को ठण्ड से बचने कंबल वितरित किया। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डॉ. आर्या से अस्पताल में मरीज के परिजनों के ठहरने तथा ठंड से राहत देने की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ठंड से बचाव के लिए आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.